सेक्टर 12 में घर के अंदर घुसकर युवक की हत्या, हत्यारा स्कूटी से आया और फरार हो गया।

✍️ योगेश राणा

नोएडा : नोएडा के सेक्टर 12 से मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। दिनदहाड़े घर में घुसकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान ओमपाल सिंह भाटी (उम्र लगभग 40 वर्ष) पुत्र चंद्रपाल सिंह, मूल निवासी सिकंदराबाद, जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है। हत्या की यह घटना मंगलवार शाम करीब 4 बजे की बताई जा रही है।

घटना के समय घर में अकेला था मृतक

मिली जानकारी के अनुसार, वारदात के समय ओमपाल सिंह भाटी अपने घर में अकेला था। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति स्कूटी से उनके घर पहुंचा और सीधे अंदर जाकर उन परताबाद तोड़ गोलियां दागी दी। गोली लगते ही ओमपाल की मौके पर ही मौत हो गई। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घर की ओर दौड़े और उन्होंने ओमपाल को खून से लथपथ अवस्था में मृत पाया।

स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना, आला अधिकारी मौके पर पहुंचे

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस बल के साथ डीसीपी सेंट्रल नोएडा जमुना प्रसाद समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, मौके पर जांच-पड़ताल की जा रही है।

हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे

डीसीपी जमुना प्रसाद ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से कई पुलिस टीमें गठित की गई हैं। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और अन्य तकनीकी साक्ष्यों को भी एकत्र किया जा रहा है। अधिकारियों ने जल्द ही मामले का खुलासा करने का भरोसा दिलाया है।

हत्या के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस पारिवारिक, आपसी रंजिश, संपत्ति विवाद सहित सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।

इलाके में दहशत का माहौल

घटना के बाद से सेक्टर 12 और आस-पास के इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय नागरिकों ने अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।