✍️ योगेश राणा
:- पाँच लाख से अधिक भक्तों के आने की उम्मीद, देश-विदेश से जुटेंगे श्रद्धालु
न्यूज़ डायरी, नोएडा।
भगवान श्रीकृष्ण का पावन जन्मोत्सव श्रीकृष्ण जन्माष्टमी इस वर्ष शनिवार, 16 अगस्त 2025 को इस्कॉन नोएडा में बड़े धूमधाम और भक्ति भाव के साथ मनाया जाएगा। मन्दिर परिसर में पिछले चार महीनों से तैयारियां चल रही हैं। परिसर की सफाई, रंग-रोगन, फूलों और रोशनी से सजावट, भगवान के लिए विशेष पोशाक और दिव्य भोग की सामग्री की व्यवस्था पूरी कर ली गई है।
भव्य अभिषेक और 108 से अधिक व्यंजन
उत्सव के दिन पंचगव्य – दूध, दही, घी, शहद, फलों के रस और फूलों – से भगवान का भव्य अभिषेक किया जाएगा। इस अवसर पर भगवान को 108 से भी अधिक भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय व्यंजन अर्पित किए जाएंगे, जिनमें विभिन्न प्रकार की खीर, हलवा, पारंपरिक सब्ज़ियाँ, नमकीन और केक शामिल होंगे।
सुबह से मध्यरात्रि तक दर्शन
भक्तगण प्रातः 4:30 बजे से लेकर मध्यरात्रि तक भगवान के दर्शन कर सकेंगे। पूरे दिन निरंतर कीर्तन और सभी आगंतुकों के लिए प्रसाद वितरण होगा।
विशेष सुरक्षा और पार्किंग की व्यवस्था
इस वर्ष लगभग पाँच लाख भक्तों के आगमन की संभावना है, जिनमें अमेरिका, फ्रांस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया सहित कई देशों के विदेशी श्रद्धालु भी शामिल होंगे। भीड़ प्रबंधन के लिए एडोब चौक के पास पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है। आगंतुकों की सुरक्षा और सुविधा के लिए नोएडा पुलिस के साथ मिलकर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वरिष्ठ नागरिकों और गर्भवती महिलाओं से अपील की गई है कि वे भीड़ से बचें और इस्कॉन नोएडा के यूट्यूब चैनल पर लाइव दर्शन का लाभ लें।
इसके अतिरिक्त आनन्द एवं उत्सव के इस वातावरण में श्री राधा अष्टमी, बलराम जयन्ती, झूलन यात्रा, शोभा यात्रा तथा प्रभुपाद आविर्भाव तिथि महा महोत्सव इत्यादि उत्सवों का भी आयोजन किया जाएगा। झूलन यात्रा का पाँच दिवसीय उत्सव मंगलवार, 5 अगस्त, 2025 को पवित्रोपण एकादशी के दिन आरम्भ हुआ है और शनिवार, 9 अगस्त, 2025 को बलराम जयन्ती के दिन इसका समापन होगा। इसके लिए, इस्कॉन नोएडा के भक्तों ने एक विशेष झूला तैयार किया है। झूले को सजावटी सामग्री और फूलों से अत्यन्त खूबसूरती से सजाया गया है। भगवान बलराम का जन्मोत्सव, जिसे बलराम पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है, शनिवार, 9 अगस्त, 2025 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक मनाया जाएगा, जिसमें भावपूर्ण भजन, कीर्तन, आध्यात्मिक प्रवचन और भगवान का अभिषेक होगा। सांयकाल में पारम्परिक मटकी फोड़ उत्सव मनाया जाएगा। शोभा यात्रा रविवार, 10 अगस्त को दोपहर 3:30 बजे से आयोजित की जाएगी। शोभा यात्रा सेक्टर 18 स्थित गुरुद्वारे से सांय 3:30 बजे आरम्भ होकर अट्टा मार्केट, सब मॉल, डीएम चौक, मोदी माल और एडोब चौक होते हुए सांय 6:30 बजे इस्कॉन नोएडा मन्दिर पहुँचेगी जहाँ सभी को भरपेट सुस्वादु प्रसाद वितरित किया जाएगा। इस्कॉन के संस्थापकाचार्य, परम पूज्य श्री ए.सी. भक्तिवेदान्त स्वामी प्रभुपाद का जन्मोत्सव, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अगले दिन, रविवार, 17 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा। मुख्य समारोह प्रातः 10 बजे आरम्भ होगा, जिसमें भावपूर्ण भजन, कीर्तन और सभी उपस्थित लोगों को प्रसाद वितरण सम्मिलित होगा। भगवान कृष्ण की सनातन सखी श्रीमती राधारानी का जन्मोत्सव रविवार, 31 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा। मुख्य उत्सव प्रातः 11 बजे आरम्भ होगा और दोपहर 2 बजे तक चलेगा। भजन, कीर्तन, भगवान का अभिषेक और सभी के लिए उत्तम प्रसाद रहेगा।
कई स्थानों पर आयोजन
इस वर्ष, इस्कॉन नोएडा अपने नोएडा स्थित मुख्य मंदिर के साथ-साथ सेक्टर 151 एक्सप्रेसवे, ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी और जेवर में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी महा महोत्सव का आयोजन कर रहा है।