:- टावर से उपकरण चुराने वाले गिरोह का खेल खत्म, दिल्ली-गुड़गांव में भी थे सक्रिय
न्यूज़ डायरी,नोएडा।
थाना सेक्टर-39 पुलिस और बदमाशों के बीच शनिवार रात बख्तावरपुर अंडरपास के सामने हुई मुठभेड़ में दो कुख्यात बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि गिरोह के छह अन्य सदस्यों को कॉम्बिंग के दौरान दबोच लिया गया। पुलिस ने मौके से चोरी के उपकरण, टावर के आरआरयू, केबल बंडल और दो कार बरामद की हैं।
घटना का सिलसिला
शनिवार रात थाना सेक्टर-39 पुलिस टीम बख्तावरपुर अंडरपास के सामने चेकिंग कर रही थी। इस दौरान सामने से दो कारें आती दिखीं। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन कार सवार संदिग्धों ने वाहन मोड़कर सर्विस रोड की ओर फरार होने का प्रयास किया।

पुलिस ने पीछा किया तो हड़बड़ाहट में बिना नंबर प्लेट की एक औरा (Aura) कार फुटओवर ब्रिज के पास पेड़ से टकरा गई। खुद को घिरता देख कार सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए।
घायल और गिरफ्तार आरोपी
घायल बदमाशों की पहचान 1. आबिद पुत्र फतेह मोहम्मद निवासी ग्राम बझेडाकला, थाना कपूरपुर, हापुड़, वर्तमान पता आजाद एन्क्लेव, थाना ट्रोनिका सिटी, गाजियाबाद 2. फारूख पुत्र फराकत निवासी ग्राम बझेडाकला, थाना कपूरपुर, हापुड़दोनों के कब्जे से एक-एक तमंचा व कारतूस का खोखा बरामद हुआ। वहीं कॉम्बिंग के दौरान पकड़े गए अन्य छह साथी –1. फैजान पुत्र रियाज अहमद, निवासी हापुड़ 2. आयान पुत्र शहजाद, निवासी सम्भल 3. मुमताज पुत्र हरमान, निवासी मेरठ 4. इस्तखार पुत्र रहमतुल्ला, निवासी मेरठ 5. मोहम्मद मोईन पुत्र शाहिद हुसैन, निवासी बिजनौर 6. मोहम्मद कैफ पुत्र मनोवर हुसैन, निवासी बिजनौर
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से –02 कार (ओरा)04 आरआरयू (टेलीकॉम टावर का उपकरण)02 टॉवर के केबल बंडलचोरी के उपकरण (कटर, आरी आदि)बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 1 आरआरयू सेक्टर-100 के सेंचुरी अपार्टमेंट के पास बने टॉवर से और अन्य 3 दिल्ली, गुरुग्राम व गाजियाबाद से चोरी किए गए थे।
नोएडा पुलिस ने बताया की सभी आरोपी अन्य जनपदों के रहने वाले हैं। पुलिस उनके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है। घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई जारी है।