:- हजारों मरीजों की रोजाना आती भीड़, सफाई और सुविधा पर बढ़ा दबाव।
न्यूज़ डायरी,नोएडा।
सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल में प्रतिदिन करीब 4 से 5 हजार मरीज उपचार के लिए पहुँचते हैं। इसके साथ ही बड़ी संख्या में उनके तीमारदार भी अस्पताल आते हैं, जिससे अस्पताल परिसर में भीड़ और आवाजाही लगातार बढ़ती जा रही है। इतनी अधिक संख्या में लोगों के आने-जाने से अस्पताल में स्वच्छता बनाए रखना और मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराना एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है।
सुविधाओं को बेहतर बनाने की पहल, बाहर शौचालय निर्माण की आवश्यकता
अस्पताल प्रबंधन समय-समय पर मरीजों और परिजनों के लिए सुविधाओं को बेहतर बनाने का प्रयास करता रहा है। इसी क्रम में अब यह सुझाव सामने आया है कि अस्पताल परिसर के बाहर भी आधुनिक शौचालयों का निर्माण किया जाए। बाहर शौचालय बनने से अस्पताल आने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी और परिसर में सफाई बनाए रखने में मदद होगी।
शौचालयों का निर्माण महिला, पुरुष और दिव्यांगजनों की जरूरतों को ध्यान में रखकर किया जाए। अलग-अलग शौचालय होने से लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी और उन्हें बाहर आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी। इससे अस्पताल की छवि भी और बेहतर बनेगी।
अस्पताल परिसर में पर्याप्त शौचालय नहीं होने के कारण कई बार मरीजों और उनके परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बाहर आधुनिक और साफ-सुथरे शौचालय बनने से अस्पताल में स्वच्छता बनी रहेगी और लोगों को बाहर की असुविधाओं से राहत मिलेगी। इससे अस्पताल आने वाले लोगों का अनुभव भी सकारात्मक होगा।
सदरपुर की रहने वाली अंजू ने आवाज उठाई की अस्पताल में आने वाले मरीजों और स्थानीय लोगों ने नोएडा प्राधिकरण से आग्रह किया है कि इस दिशा में जल्द कार्रवाई की जाए। उनका कहना है कि अस्पताल में हर रोज आने वाली भारी भीड़ को देखते हुए बाहर शौचालय बनाना बेहद जरूरी है। इससे न केवल लोगों को सुविधा मिलेगी, बल्कि अस्पताल की सेवा व्यवस्था भी मजबूत होगी।