:- हर शुक्रवार कैंप कार्यालय सेक्टर-27 में जनसुनवाई
न्यूज़ डायरी,नोएडा।
जन समस्याओं के त्वरित समाधान और नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी मेधा रूपम ने जनसुनवाई की प्रक्रिया को और आसान कर दिया है। अब जिले के नागरिक हर महीने के प्रत्येक शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक सेक्टर-27 स्थित कैंप कार्यालय में जाकर अपनी समस्याओं से सीधे जिलाधिकारी को अवगत करा सकते हैं।
इसके साथ ही, पहले की तरह प्रत्येक कार्य दिवस पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जनता दर्शन आयोजित किया जाएगा। यहाँ नागरिक बिना किसी पूर्व सूचना के आकर अपनी शिकायतें दर्ज कर सकते हैं।
जिलाधिकारी मेधा रूपम ने कहा कि जनता की समस्याओं का समय पर निस्तारण करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अब बिना किसी संकोच के अपनी समस्याओं को सीधे प्रशासन तक पहुँचाएँ।
जिलाधिकारी मेधा रूपम के इस कदम से नोएडावासी ज्यादा खुश है क्योंकि उनके लिए अब शिकायत करना और समाधान पाना पहले से कहीं ज्यादा सरल और सुगम होगा।