यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 की तैयारी जोरों पर, प्रशासन ने दिए दिशा निर्देश।

:- वीवीआईपी मूवमेंट और यातायात व्यवस्था पर विशेष फोकस, पुलिस आयुक्त ने दिए कड़े निर्देश

न्यूज़ डायरी,गौतम बुद्ध नगर।
आगामी 25 से 29 सितम्बर तक इंडिया एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले “यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025” के तीसरे संस्करण की तैयारियों को लेकर आज डीएम वार रूम गौतम बुद्ध नगर में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह, यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह, नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम तथा जिलाधिकारी मेधा रूपम ने भाग लिया। साथ ही अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण प्रेरणा सिंह व लक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे सहित प्रशासन, पुलिस और प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

“सुरक्षा और सुविधा दोनों प्राथमिकता” – पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने अधिकारियों को वीवीआईपी मार्गों पर विशेष ट्रैफिक प्लान लागू करने के दिए निर्देश

बैठक में पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने निर्देश दिए कि आयोजन स्थल तक पहुँचने वाले मार्गों पर वीवीआईपी मूवमेंट को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया जाए। इसके तहत प्रमुख मार्गों पर बैरिकेडिंग, डाइवर्जन, साइनेज तथा पर्याप्त सुरक्षा तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। उद्देश्य यह है कि आयोजन के दौरान यातायात सुचारु बना रहे और आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। आवश्यकतानुसार पुलिस बल की तैनाती समय से कर दी जाएगी।

. “अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए विशेष हॉस्पिटैलिटी डेस्क स्थापित होगा” – जिलाधिकारी मेधा रूपम ने कहा

जिलाधिकारी मेधा रूपम ने कहा कि उद्घाटन समारोह के दौरान प्रोटोकॉल व्यवस्था में किसी भी स्तर पर शिथिलता नहीं बरती जाएगी। अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों के स्वागत एवं मार्गदर्शन हेतु विशेष हॉस्पिटैलिटी डेस्क स्थापित की जाएगी। इसके साथ ही शटल बस सेवा, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, पेयजल सुविधा और स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। आयोजन स्थल पर मेडिकल टीम 24×7 उपलब्ध रहेगी, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सेवा मिल सके।

ब्रांडिंग और प्रचार में दिखाई देगा भव्य स्वरूप

बैठक में ब्रांडिंग को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई। प्रमुख मार्गों पर आकर्षक होर्डिंग, फ्लेक्स, एलईडी डिस्प्ले और दिशा सूचक बोर्ड लगाए जाएंगे। इसका उद्देश्य न केवल आयोजन स्थल तक पहुँच को आसान बनाना है, बल्कि व्यापारिक गतिविधियों को आकर्षक रूप से प्रस्तुत करना भी है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण की जाएं ताकि शो का प्रभाव व्यापक और भव्य दिखाई दे।

औद्योगिक प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बैठक

समीक्षा बैठक के उपरांत जिलाधिकारी ने औद्योगिक प्रतिनिधियों के साथ अलग से बैठक की। इसमें आगामी इंटरनेशनल ट्रेड शो में अधिक से अधिक पंजीकरण सुनिश्चित करने और उद्योग जगत की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार एवं संबंधित औद्योगिक पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने आयोजन की सफलता के लिए आवश्यक सहयोग देने का आश्वासन दिया।

बैठक में लिए गए निर्णयों से स्पष्ट है कि प्रशासन आयोजन की तैयारी में पूरी तत्परता और गंभीरता से जुटा है। सुरक्षा से लेकर यातायात प्रबंधन, वीवीआईपी प्रोटोकॉल, ब्रांडिंग और आम नागरिकों की सुविधाओं तक सभी बिंदुओं पर समयबद्ध और सुव्यवस्थित कार्ययोजना लागू की जा रही है। आयोजन की भव्यता और सफलता सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन, पुलिस और औद्योगिक जगत समन्वय बनाकर काम कर रहे हैं।