कैसा रहेगा आपका आज का दिन, क्या है आपके लिए आज खास?


~ वैदिक पंचांग ~

🌤️ दिनांक – 26 जून 2022
🌤️ *दिन – रविवार
🌤️ *विक्रम संवत – 2079 (गुजरात-2078)*
🌤️ शक संवत -1944
🌤️ अयन – दक्षिणायन
🌤️ ऋतु – वर्षा ऋतु
🌤️ मास -आषाढ़ (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार -ज्येष्ठ)
🌤️ पक्ष – कृष्ण
🌤️ *तिथि – त्रयोदशी रात्रि 3:25 तक तत्पश्चात चतुर्दशी *
🌤️ *नक्षत्र – कृत्तिका सुबह 01:06 तक तत्पश्चात रोहिणी
🌤️ *योग – शूल 26 जून प्रातः 06:48 तक तत्पश्चात गंड
🌤️ राहुकाल – सायं 17:20 से रात्रि 19:04 तक
राहु कल वास दक्षिण पूर्व
🌞 *सूर्योदय – 05:14
🌦️ *सूर्यास्त – 19:04
👉 दिशाशूल – पश्चिम दिशा में
🚩 *व्रत पर्व विवरण – त्रयोदशी
त्रयोदशी के दिन भगवान महादेव का पूजन अभिषेक करने से अभीष्ट सिद्धि फल मिलता विशेष रुप से कनेर का फूल चढ़ाना शुभ होता है
🙏🏻 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

    🌷 *वास्तु शास्त्र* 🌷

⏰ शयन कक्ष में कभी भयानक दृश्य नहीं लगाने चाहिए यदि भयानक दृश्य होता है तो पारिवारिक कला हो सकती है इससे बचने के लिए भयानक दृश्य से परहेज करें
➡️ ईशान कोण का गंदा होना स्वास्थ्य की दृष्टि हानिकारक होता है और परिवार के मुखिया का स्वास्थ्य खराब होता है

डॉ भूपेंद्र मिश्रा


आज के राशिफल

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का आपके लिए विशेष शुभ कार्य है अपने जीवन में कुछ नया करने की और आप अग्रसर होंगे आपके स्वभाव में कुछ उग्रता हो सकती है वाणी पर संयम रखना होगा किसी सौजन्य से थोड़ा मन खिन्न हो सकता है धन प्राप्ति का योग है शुभ अंक 1,8


वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपको धन मिलने का संयोग है। किसी अति विश्वासी से थोड़ा मनमुटाव हो सकता है। स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें चोट लगने की संभावना है

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके स्वास्थ्य में बदलाव हो सकता है। लंबे समय से चली आ रही बीमारी में कुछ लाभ हो सकता है। आपके संबंधों में कोई अप्रिय घटना घट सकती है काफी समय से रुका हुआ धन प्राप्ति के योग हैं

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपको सौभाग्य प्रदान करने वाला है। किसी नए कार्य में धन निवेश कर सकते हैं। किसी के साथ व्यापार कर रहे हैं तो कुछ लाभ होने के संकेत है

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण रहेगा। नौकरी पेसा लोगों के लिए अपने अधिकारी से खुशखबरी मिल सकती है पदोन्नति के भी योग हैं

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज के दिन मन थोड़ा शांत रहने के संकेत आवश्यक यात्रा सकती है। यात्रा में सामान की सुरक्षा करना अन्यथा चोरी की सम्भावना है किसी मित्र से मिलन हो सकता है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज के दिन आपके हाथ बड़ी मात्रा में धन लग सकता है और आपके धन कोष में वृद्धि होगी। आप अपने परिवार के सदस्यों के महत्वकाक्षाओं को भी पूरा करने में सफल रहेंगे।आपका कोई मित्र आपका सहयोग कर सकता है।जो लोग पारिवारिक कलह हो सकती हो।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)


आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा,नहीं तो आपको कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है। आज आपको संतान के करियर की चिंता सताएगी, जिसके लिए आप इन लोगों से बातचीत भी करेंगे,लेकिन जो विद्यार्थी विदेशों से शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं,उन्हें कोई बेहतर अवसर आ सकता है। प्रेमजीवन जी रहे लोगों में एक नई ऊर्जा का संचार होगा। घर से दूर जाने के सहयोग है आप दो-तीन दिन की यात्रा के लिए निकल सकतें हैं। यात्रा लाभप्रद होगी।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)


आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको कुछ अच्छे व गणमान्य लोगों से मेल मिलाप करने का मौका मिलेगा,लेकिन आपकी किसी मनवांछित इच्छा की पूर्ति होने के कारण आप धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपकी कुछ आर्थिक योजनाओं को बल मिलेगा,जिसके कारण आपको लाभ भी अधिक होगा,लेकिन आप आय से अधिक धन व्यय करेंगे,जो बाद में आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। आज आपको संतान की तरफ से कोई अशुभ समाचार मिल सकता है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)


आज के दिनांक स्वास्थ्य उत्तम रहेगा मानसिक तनाव से मुक्त रहेंगे। मित्रों के साथ समय व्यतीत कर सकते हैं। परिवार के किसी उत्सव में शामिल हो सकते हैं। जिससे मन प्रसन्न रहेगा

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)


आज का दिन आपके लिए विशेष लाभदायक रहने वाला है। व्यवसाय सहयोगी से लाभ होगा। व्यवसाय में निरंतर लाभ होने की संभावना बनी रहेगी,लेकिन आपको कुछ उलझने किसी भी कार्य को आसानी से करने नहीं देंगी,जिसके कारण आपके मन में संशय बना रहेग। विवादों से बचना होगा आपको कोई बहुत पुराना मित्र मिल सकता है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)


आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा और आपके धन कोष में भी वृद्धि हो सकती है,लेकिन आपको अनावश्यक मानसिक तनाव हो सकता है क्योंकि आप समस्या का समाधान स्वयं ही करेंगे ,जो लोग नौकरी में कार्यरत हैं,उनके ऊपर कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारियों का बोझ आ सकता है, जिसके बाद उनका स्वभाव चिड़चिड़ा हो जाएगा,लेकिन आपको परिवार के किसी भी सदस्य से अच्छी सूचना मिल सकती है ।

दिनांक 26 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 9 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति गम्भीर आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।

शुभ दिनांक : 27, 29, 31

शुभ अंक : 6, 15, 26, 38, 45, 53, 64, 71

शुभ माह : 7,10,12

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा। लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *