दुर्गेश पाठक ने तीसरी बार लहराया परचम,भाजपा दूसरे स्थान पर
नई दिल्ली:- दिल्ली के राजेंद्र नगर विधानसभा में हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने बाजी मार ली है। राजेंद्र नगर सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक ने 11555 वोटों से जीत हासिल कर तीसरी बार जीत का परचम लहराया है। इस जीत के साथ ही दिल्ली में एक बार फिर साबित हो गया है कि यहां आम आदमी पार्टी का जलवा अब भी बरकरार है। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक ने यहां बीजेपी के उम्मीदवार राजेश भाटिया को काफी अंतर से हराया। मतगणना के बाद मील आंकड़ों के अनुसार 16वें राउंड की काउंटिंग के बाद आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक को 40010 वोट, बीजेपी के राजेश भाटिया को 28577 और कांग्रेसी उम्मीदवार प्रेम लता 1990 वोट मिले। जीत के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम और आप के नेता मनीष सिसोदिया ने उन्हें बधाई दी।
जमकर की केजरीवाल की तारीफ:
राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव में आप के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक की जीत के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम और आप के नेता मनीष सिसोदिया ने उन्हें बधाई दी है और सीएम केजरीवाल की जमकर तारीफ की। उन्होंने बधाई देते हुए ट्वीट किया कि प्यारे भाई दुर्गेश पाठक के साथ साथ सभी कार्यकर्ता साथियों को भी बहुत बहुत बधाई। इस जीत ने साबित कर दिया कि जनता के दिल में आज भी केजरीवाल का जलवा है। उन्होंने कहा कि ये जीत केजरीवाल जी के प्रति देश भर में बढ़ रहे प्यार का असर है। बीजेपी अपनी पूरी केंद्र सरकार की ताक़त लगाकर भी उनको जनता के दिल से नहीं निकाल पा रही है।