नोएडा : सफाई कर्मचारी को पिस्टल दिखाकर धमकाने और मारपीट का वीडियो वायरल।

✍️ योगेश राणा


:- फॉर्च्यूनर से रिक्शा टकराने पर निकली पिस्टल

:- दबंग पर गंभीर आरोप, पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज – पुलिस ने बनाई टीमें

न्यूज़ डायरी,नोएडा।

शनिवार सुबह सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हुआ । इस वीडियो में सफाई कर्मचारी को पिस्टल की नोक पर धमकाते और मारपीट करते हुए एक युवक नजर आ रहा है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि दबंग युवक ने मामूली विवाद को लेकर उसे जान से मारने की धमकी दी।

कैसे हुआ विवाद?

जानकारी के मुताबिक, घटना थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के होशियारपुर गांव की है। शनिवार सुबह योगेश यादव, निवासी बहलोलपुर, अपने निजी कार्य से गांव पहुंचे थे। जैसे ही वे गली नंबर-4 से अपनी फॉर्च्यूनर कार लेकर गुजर रहे थे, उसी दौरान सफाईकर्मी संजीव का रिक्शा उनकी कार से हल्का सा टकरा गया।
इस मामूली टक्कर पर योगेश यादव भड़क गए। गुस्से में उन्होंने अपनी पिस्टल निकालकर सफाईकर्मी को धमकाना शुरू कर दिया और उसके साथ मारपीट की। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया।

पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज

मारपीट और धमकी से आहत सफाईकर्मी संजीव ने थाना सेक्टर-49 में आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने क्या कुछ बताया इस घटना के बारे में

डीसीपी नोएडा (जोन-1) यमुना प्रसाद ने बताया कि मामला थाना सेक्टर-49 क्षेत्र का है। पीड़ित द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा,
“पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी जल्द सुनिश्चित की जाएगी।”