Noida News : “जीएसटी रिफॉर्म से बढ़ेगी आम नागरिक की आर्थिक क्षमता”— डॉ. दिनेश शर्मा।

✍️ योगेश राणा

:- नोएडा में भाजपा का विधानसभा सम्मेलन, आत्मनिर्भर भारत पर फोकस

न्यूज़ डायरी,नोएडा।

भारतीय जनता पार्टी की ओर से बुधवार को नोएडा में ‘जीएसटी रिफॉर्म विधानसभा सम्मेलन’ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक नीतियों और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा उपस्थित रहे, जिनके साथ पूर्व मंत्री नवाब सिंह नगर, महानगर अध्यक्ष महेश चौहान, चंद्रग्राम यादव, पार्टी पदाधिकारी और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपावली से पहले देश को एक बड़ा उपहार दिया है— जीएसटी रिफॉर्म, जो न केवल आर्थिक व्यवस्था को सरल बनाएगा बल्कि देश की जनता को आत्मनिर्भर बनने का अवसर भी देगा। उन्होंने कहा,

“यह रिफॉर्म देश की अर्थव्यवस्था में नई ऊर्जा भरने वाला है। इसका उद्देश्य है—हर भारतीय को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना ताकि आने वाले वर्षों में भारत विश्व की अग्रणी आर्थिक शक्ति बन सके।”

उन्होंने आगे कहा कि यह सुधार बचत और स्वावलंबन को प्रोत्साहित करने वाला है। इसे देशभर में ‘बचत उत्सव’ के रूप में 30 अक्टूबर को मनाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग जीएसटी सुधारों के फायदों से जुड़ सकें।

अखिलेश व आजम की मुलाकात पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने क्या कहा।

इस मौके पर डॉ. दिनेश शर्मा ने विपक्ष पर भी निशाना साधा। जब पत्रकारों ने उनसे अखिलेश यादव और आज़म खान की हालिया मुलाकात पर सवाल पूछा तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा,

“लोग मिलते रहते हैं, लेकिन यह जरूरी नहीं कि दिल भी मिल जाएं।”

उनका यह बयान उपस्थित लोगों के बीच ठहाकों का कारण बना। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा की राजनीति राष्ट्रहित और विकास के संकल्प से प्रेरित है, जबकि विपक्ष केवल अवसरवादी गठजोड़ की राजनीति कर रहा है।

पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा है—चाहे वह रक्षा हो, उद्योग हो या स्टार्टअप सेक्टर। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें और ‘वोकल फॉर लोकल’ के संदेश को दीपावली की रोशनी की तरह हर घर तक पहुंचाएं।