नोएडा के सर्फाबाद के विकल यादव ने जीता यूपी स्टेट रेसलिंग सिल्वर

:- विकल यादव ने मेडल जीतकर किया क्षेत्र का नाम रोशन

न्यूज़ डायरी,नोएडा।

उत्तर प्रदेश रेसलिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित सीनियर यूपी स्टेट रेसलिंग चैंपियनशिप में नोएडा के ग्राम सर्फाबाद के उभरते पहलवान विकल यादव (पुत्र गजेन्द्र यादव) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 74 किलोग्राम भार वर्ग में दूसरा स्थान हासिल किया। अपने दमदार प्रदर्शन और जुझारू रवैये से विकल ने प्रतियोगिता में कई दिग्गज पहलवानों को मात देते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

विकल यादव की इस उपलब्धि से न केवल उनका परिवार बल्कि पूरे सर्फाबाद गांव और नोएडा गोर्वान्वित महसूस कर रहा है । गांव के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और भविष्य में स्वर्ण पदक जीतने की शुभकामनाएं दीं। कोच और ग्रामीणों का कहना है कि विकल की मेहनत और समर्पण युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा है। रेसलिंग एसोसिएशन ने भी उनके प्रदर्शन की सराहना करते हुए भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई।