पत्रकारों ने नोएडा मीडिया क्लब मे मिलजुल कर मनाया दीपावली मिलन।

न्यूज़ डायरी,नोएडा।

गुरुवार को नोएडा मीडिया क्लब की ओर से दीपावली मिलन समारोह का आयोजन बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई क्लब के अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने की। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों और शहर के पत्रकारों ने दीपावली का पर्व पारंपरिक रीति से मनाया। आलोक द्विवेदी ने कहा कि दीपावली केवल रोशनी का नहीं, बल्कि विश्वास, परंपरा और सौहार्द का त्योहार है। दीपक अंधकार को दूर कर आशा की नई किरण जगाता है, जो जीवन में सकारात्मकता और एकता का संदेश देता है।

कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध भजन गायिका डॉ. बबीता शर्मा ने अपनी मधुर आवाज़ से ऐसा भक्तिमय वातावरण बनाया कि पूरा सभागार तालियों की गूंज से भर उठा। उनके प्रस्तुत भजनों ने उपस्थित जनों को भक्ति और आनंद के सुरों में डूबो दिया।

इस मौके पर नोएडा एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन, समाजसेवी पीयूष द्विवेदी, युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष विकास जैन, बाबा बालक नाथ मंदिर के पीठाधीश्वर धीरज जी महाराज, शिव शक्तिपीठ के यश जी महाराज, वरिष्ठ पत्रकार अमिताभ अग्निहोत्री, राणा यशवंत, संजय गिरी, राजनीतिक विश्लेषक सुनील कौशिक, ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब अध्यक्ष आदेश भाटी, समाजसेवी यू. के. भारद्वाज, डीसीपी यमुना प्रसाद एवं एसीपी प्रवीण कुमार सिंह सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों और पत्रकारों ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और समाज में प्रेम, एकता और प्रकाश फैलाने का संकल्प लिया।