नोएडा में शुरू हुआ मेदांता हॉस्पिटल — अब इलाज के लिए गुरुग्राम नहीं जाना पड़ेगा।

:- धनतेरस पर मेदांता के नए अस्पताल का भव्य शुभारंभ, विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ 550 बेड की शुरुआत

न्यूज़ डायरी, नोएडा।

नोएडा के एफ-ब्लॉक, सेक्टर-50 में धनतेरस के शुभ अवसर पर शनिवार को मेदांता हॉस्पिटल का भव्य उद्घाटन किया गया। इस मौके पर आयोजित विशेष मीडिया सत्र में मेदांता–द मेडिसिटी के चेयरमैन और प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेश त्रेहन, सीईओ श्री पंकज सहनी सहित 40 से अधिक मीडिया प्रतिनिधि मौजूद रहे।उद्घाटन समारोह दीप प्रज्वलन और शुभकामनाओं के साथ शुरू हुआ, जिसके बाद डॉ. त्रेहन ने मेदांता नोएडा की विशेषताओं और भविष्य की चिकित्सा दिशा पर विस्तार से जानकारी दी।

डॉ. नरेश त्रेहन बोले – “अब नोएडा में भी विश्वस्तरीय इलाज”

मेदांता के चेयरमैन डॉ. नरेश त्रेहन ने कहा, “अब नोएडा के लोगों को बेहतर इलाज के लिए गुरुग्राम जाने की आवश्यकता नहीं है। हमने यह अस्पताल इस सोच के साथ बनाया है कि हर मरीज को अपने ही शहर में विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।”उन्होंने बताया कि मेदांता नोएडा 550 बेड का अत्याधुनिक मल्टी-सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल है, जिसमें 5 मॉडर्न ऑपरेशन थिएटर, अत्याधुनिक इमर्जेंसी यूनिट, ICU, और डायग्नोस्टिक सेंटर शामिल हैं।

यहां कार्डियक साइंसेस, न्यूरो साइंसेस, ऑर्थोपेडिक्स, नेफ्रोलॉजी, गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी और कैंसर के इलाज की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

लंग्स ट्रांसप्लांट समेत कई उन्नत सर्जरी की सुविधा

अस्पताल में लंग्स ट्रांसप्लांट समेत लगभग सभी प्रकार के ट्रांसप्लांट किए जा सकेंगे।डॉ. त्रेहन ने बताया कि यह केंद्र भारत में चिकित्सा तकनीक और गुणवत्ता के नए मानक स्थापित करेगा।

उन्होंने नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की अपील करते हुए कहा, “25 वर्ष की उम्र के बाद हर व्यक्ति को नियमित हेल्थ चेकअप कराना चाहिए। इससे बीमारियों का समय रहते पता चलता है और इलाज आसान हो जाता है।”

सीईओ पंकज सहनी ने बताया—“हर वर्ग के मरीज को मिलेगा लाभ”

मेदांता हॉस्पिटल के सीईओ पंकज सहनी ने कहा कि जल्द ही अस्पताल में विभिन्न बीमा योजनाएं और सरकारी पैनल स्कीमें लागू की जाएंगी, जिससे हर वर्ग के मरीजों को उच्च स्तरीय इलाज किफायती दरों पर मिल सकेगा।उन्होंने बताया कि अस्पताल में तकनीक और मानव सेवा का संयोजन कर “स्मार्ट हेल्थकेयर मॉडल” को अपनाया गया है।