सीतापुर में स्वतंत्रता सेनानी जगन बाबू की प्रतिमा हटाए जाने पर सपा का विरोध।

✍️ योगेश राणा


:- सपा नेताओं ने कहा—स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान सर्वोपरि

:- सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

न्यूज़ डायरी,नोएडा।

सीतापुर के विसवा बड़े चौराहे पर स्थापित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व सांसद जगन बाबू की प्रतिमा को रात के समय हटाए जाने के विरोध में सपा नोएडा महानगर और सपा व्यापार सभा ने सोमवार को सेक्टर-19 स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान सपा नेताओं ने जमकर रोष जताते हुए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और प्रतिमा को तुरंत यथास्थान पुनः स्थापित करने की मांग की।

सपा नोएडा महानगर अध्यक्ष डॉ. आश्रय गुप्ता ने कहा कि जगन बाबू स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानी थे और उनका योगदान भुलाया नहीं जा सकता। ऐसे महान व्यक्तित्व की प्रतिमा को रातों-रात हटाया जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं अपमानजनक है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रतिमा को जल्द ही पूर्व स्थान पर स्थापित नहीं किया गया तो समाजवादी पार्टी आंदोलन करने पर मजबूर होगी।

ज्ञापन में कहा गया कि प्रतिमा हटाने से स्थानीय नागरिकों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारों और सपा कार्यकर्ताओं में गहरा आक्रोश है। यह कार्य स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान को ठेस पहुँचाने वाला है।

मुख्य रूप से उपस्थित रहे
विकास यादव, रामवीर यादव, महकार तंवर, अनुराग यादव, लोकेश यादव, सुमित अंबावत, कवित गुर्जर, शिवकुमार यादव, अजीत यादव, सतबीर यादव, शेखर, जाहिद सैफी, पवन शर्मा, बिजेंद्र यादव, रोहित, मोहन कुमार, उमेश सिंह, गुड्डू, पिंटू यादव सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।