आजम के ‘गढ़’ और आजमगढ़ दोनों जगह टूटा सपा का भ्रम
किसी ने बधाई तो किसी ने निकाली टीस
उत्तरप्रदेश:-उत्तरप्रदेश के उपचुनावों के नतीजों ने एकतरफ जहां भारतीय जनता पार्टी का जोश हाई कर दिया है,तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के मजबूत किलों का यूं ढह जाना उसके मनोबल पर जबरदस्त प्रहार सरीखा है। एक तरफ सपा के कद्दावर नेता आजम खान का ‘गढ़’ कहे जाने वाले रामपुर में भाजपा ने जीत दर्ज की तो वहीं सपा का किला कहे जाने वाले आजमगढ़ में भी भाजपा ने सपा को करारी शिकस्त दी है। रामपुर लोकसभा सीट के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी घनश्याम लोधी ने सपा प्रत्याशी आसिम रजा को 42 हजार वोटों से हराया। तो आजमगढ़ में भी भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा उलटफेर करते हुए लोकसभा उपचुनाव में भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को हरा दिया है। आजमगढ़ से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश लाल यादव (निरहुआ) 8679 वोटों से जीते हैं। यहां तीसरे स्थान पर बसपा के गुड्डू जमाली रहे। प्रदेश में भाजपा की इस जीत के बाद से जश्न का माहौल है। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तक ने इस जीत पर अपनी बधाई देकर प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया।
मोदी ने बताया ऐतिहासिक जीत:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी की दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजों को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव में जीत ऐतिहासिक है। यह केंद्र और यूपी में डबल इंजन सरकार के लिए व्यापक पैमाने पर स्वीकृति और समर्थन का संकेत देता है। समर्थन के लिए लोगों का आभारी हूं। मैं हमारी पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना करता हूं।
‘2024 में जीतेंगे 80 सीटें’:सीएम योगी

चुनाव नतीजों के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि एक बार फिर नकारात्मक सोच और विध्वंसात्मक गतिविधियों के लिए कुख्यात ताकतों को, परिवारवादी ताकतों को स्पष्ट संदेश जनता ने दिया है कि अब परिवारवादियों, जातिवादियों, सांप्रदायिक उन्माद को भड़काने वाली माफिया को प्रश्रय देने वाली पार्टियों को जनता स्वीकार करने वाली नहीं है। रामपुर लोक सभा सीट पर उप चुनाव में मिली विजय आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में जन-कल्याणकारी नीतियों पर डबल इंजन की भाजपा सरकार के प्रति आमजन के विश्वास की मुहर है। यह विजय भाजपा के यशस्वी नेतृत्व तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम व डबल इंजन की भाजपा सरकार द्वारा स्थापित सुशासन का सुफल है। सीएम योगी ने आगे कहा, “जनता ने परिवारवाद की राजनीति करने वालों को जवाब दिया है। यूपी की जनता जाति पेशेवर माफियाओं को शरण देने वाले दलों को स्वीकार नहीं कर रही है। ये जीत पीएम मोदी के विजन को आगे बढ़ाने का प्रयास है। 2024 में बीजेपी यूपी में प्रचंड बहुमत के साथ 80 लोकसभा सीटों में 80 सीटों पर जीत की तरफ बढ़ रही है। आज की जीत के बाद ये संदेश स्पष्ट हो गया है। जीत पर उन्होंने कहा, “मैं बीजेपी के उन सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं जिन्होंने इस भीषण गर्मी में चुनौतिपूर्ण लड़ाई को जिताने में काम किया है। साथ ही मैं बीजेपी के केंद्र और राज्य संगठन के साथ-साथ उन सांसद, विधायकों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने इन दोनों सीटों कार्यकर्ता के रूप में काम किया।”
जनता ने लिया मेरे अपमान का बदला:केशव

वहीं, प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि- अहंकार और गुंडागर्दी को रामपुर और आजमगढ़ की जनता मतगणना के रुझानों में जबाब दे रही है। तुष्टिकरण, गुंडागर्दी, जातिवाद से चुनाव नहीं जीत सकते हो। सदन में अखिलेश यादव और सभा में आजम खान द्वारा किए गए मेरे अपमान का पिछड़ा वर्ग सहित सभी वर्ग जबाब दे रहे हैं।
ये जनता की जीत :निरहुआ

जीत के बाद आजमगढ के भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ ने ट्वीट कर कहा कि आजमगढ़वासियों आपने कमाल कर दिया है। यह आपकी जीत है। उपचुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही जिस तरीके से आप सबने भाजपा को प्यार, समर्थन और आशीर्वाद दिया, यह उसकी जीत है। यह जीत आपके भरोसे और देवतुल्य कार्यकर्ताओं की मेहनत को समर्पित है। वहीं एक बयान में निरहुआ ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है। निरहुआ ने बिना नाम लिये कहा कि विरासत में मिली सियासत के अहंकार का अंत हो गया है। यह जनता की जीत है।
रामपुर की जनता का धन्यवाद:लोधी

भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी ने सपा प्रत्याशी पर जीत के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं अपनी जीत पार्टी के कार्यकर्ताओं को समर्पित करता हूं। वे दिन-रात लगातार काम कर रहे हैं। मैं रामपुर के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं। बीजेपी हमेशा से जनता के विकास के लिए काम करती रही है।
अखिलेश ने किया क्रोनोलॉजी वाला ट्वीट:

चुनावी नतीजों के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक ट्वीट कर भाजपा पर तंज किया।उन्होंने लिखा कि भाजपा के राज में लोकतंत्र की हत्या की क्रॉनॉलॉजी:
-नामांकन के समय चीरहरण
-नामांकन निरस्त कराने का षड्यंत्र
-प्रत्याशियों का दमन
-मतदान से रोकने के लिए दल-बल का दुरुपयोग
-काउंटिंग में गड़बड़ी
-जन प्रतिनिधियों पर दबाव
-चुनी सरकारों को तोड़ना
ये है आज़ादी के अमृतकाल का कड़वा सच!
आजम ने भी निकाली टीस:

रामपुर में मिली हार पर सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि जीत को हार में बदला गया।
आजम खान ने कहा कि इसे न चुनाव कह सकते हैं न चुनावी नतीजे आना कह सकते हैं। 900 वोट के पोलिंग स्टेशन में सिर्फ 6 वोट डाले गए और 500 के पोलिंग स्टेशन में सिर्फ 1 वोट डाला गया… जिस तरह से वोट डाले गए, हम अपने प्रत्याशी की जीत मानते हैं। वहीं आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम ने कहा है कि इस तरह के चुनाव नहीं होने चाहिए। उन्होंने कहा लोकतंत्र पर ठोकतंत्र भारी पड़ रहा है।
ओवैसी ने कसा सपा पर तंज:

चुनावी नतीजों के बाद एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “रामपुर और आजमगढ़ चुनाव के नतीजे से साफ जाहिर होता है कि सपा में बीजेपी को हराने की न तो काबिलियत है और ना कुव्वत। मुसलमानों को चाहिए कि वो अब अपना कीमती वोट ऐसी निकम्मी पार्टियों पर जाया करने के बजाए अपनी खुद की आजाद सियासी पहचान बनाए और अपने मुकद्दर के फैसले खुद करें।”