लखनऊ/नोएडा।
जनपद गौतमबुद्धनगर सहित प्रदेश भर के किसानों से जुड़े ज्वलंत मुद्दे को जेवर से भाजपा विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में देर रात पूरी मजबूती और गंभीरता के साथ उठाया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आज किसान जिन परिस्थितियों से गुजर रहा है और सड़कों पर धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर है, उसके मूल में तत्कालीन सरकारों की वर्षों पुरानी गलत नीतियां और किसान-विरोधी फैसले रहे हैं।
विधानसभा के सदन में बोलते हुए जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों की नीतियों के कारण किसानों को समय पर न्याय नहीं मिल पाया। उनकी समस्याएं लगातार लंबित रहीं, जिससे किसानों का भरोसा टूटा और आज वे आंदोलन की राह पर हैं। उन्होंने दो टूक कहा कि किसानों का सड़कों पर उतरना किसी एक दिन या एक फैसले का परिणाम नहीं, बल्कि वर्षों से चली आ रही नीतिगत विफलताओं का नतीजा है।
धीरेन्द्र सिंह ने सदन को अवगत कराया कि भूमि अधिग्रहण, मुआवजा, पुनर्वास और अन्य बुनियादी समस्याओं को लेकर किसान लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। समय रहते समाधान न निकलने के कारण आज स्थिति यह बन गई है कि अन्नदाता को अपनी आवाज बुलंद करने के लिए सड़कों पर आना पड़ रहा है।
उन्होंने सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि भले ही मौजूदा समस्याओं की जड़ें पूर्ववर्ती सरकारों की नीतियों में हों, लेकिन आज आंदोलनरत किसानों की पीड़ा का समाधान निकालना वर्तमान सरकार की नैतिक और संवैधानिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि किसानों के मुद्दों को संवेदनशीलता, गंभीरता और प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाना चाहिए, ताकि अन्नदाता को न्याय मिल सके और उसका विश्वास शासन-प्रशासन में बना रहे।
विधानसभा में मुद्दा उठाने के बाद जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने देर रात मुख्यमंत्री आवास, कालिदास मार्ग पहुंचकर माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्याओं को लेकर अधिकारियों द्वारा गंभीरता न दिखाए जाने और अब तक समाधान न निकल पाने के कारणों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने मुख्यमंत्री को जमीनी हकीकत से अवगत कराते हुए शीघ्र प्रभावी कदम उठाने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान यह भी चर्चा हुई कि किसानों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए और संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय हो, ताकि भविष्य में किसानों को आंदोलन का रास्ता न अपनाना पड़े।
जेवर विधायक द्वारा विधानसभा से लेकर मुख्यमंत्री तक किसानों की आवाज पहुंचाए जाने को लेकर क्षेत्र के किसानों में एक बार फिर उम्मीद जगी है कि उनकी समस्याओं का समाधान अब गंभीरता से किया जाएगा और अन्नदाता को उसका हक मिलेगा।