युवा क्रांति सेना की वार्षिक बैठक संपन्न, “सक्षम एनसीआर योजना” का शुभारंभ।

:- दिव्यांग सशक्तिकरण, पैरा स्पोर्ट्स और नशा मुक्ति को लेकर अगले दो वर्षों की कार्ययोजना तय

न्यूज़ डायरी,नोएडा।


युवा क्रांति सेना की वार्षिक बैठक का आयोजन आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ. पीयूष द्विवेदी ने की। इस महत्वपूर्ण बैठक में संगठन की आगामी दो वर्षों की विस्तृत कार्ययोजना पर मंथन किया गया तथा सामाजिक सरोकारों को केंद्र में रखते हुए कई अहम प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया।


“सक्षम एनसीआर योजना” का विधिवत शुभारंभ


बैठक का मुख्य आकर्षण शालिनी सिंह के नेतृत्व में “सक्षम एनसीआर योजना” का शुभारंभ रहा। इस योजना का उद्देश्य एनसीआर क्षेत्र को दिव्यांगजनों के लिए पूरी तरह सुलभ बनाना है। योजना के तहत स्कूलों, रेस्टोरेंट्स, सार्वजनिक स्थलों, शौचालयों, पार्कों और सरकारी भवनों में दिव्यांगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए रैम्प, सहायक संरचनाएं और सुविधाएं विकसित की जाएंगी।


दिव्यांग आत्मनिर्भरता पर जोर


इस अवसर पर शालिनी सिंह ने कहा कि सक्षम एनसीआर योजना के माध्यम से संगठन का लक्ष्य दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि जब तक सार्वजनिक स्थल सभी के लिए सुलभ नहीं होंगे, तब तक समावेशी विकास की कल्पना अधूरी रहेगी।
पैरा एथलीट्स को मिलेंगी विश्वस्तरीय सुविधाएं
बैठक में एनसीआर के पैरा एथलीट्स को विश्वस्तरीय खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रस्ताव पर भी सहमति बनी। इसके साथ ही फरवरी माह में प्रस्तावित पैरा स्पोर्ट्स महाकुंभ को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। संगठन ने इस आयोजन को भव्य और प्रभावी बनाने का संकल्प लिया।


युवाओं को नशे से दूर रखने की पहल


युवा क्रांति सेना द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे के खिलाफ जन-जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया। इस अभियान का नेतृत्व संगठन के उपाध्यक्ष विक्की चौधरी करेंगे। अभियान के तहत स्कूल, कॉलेज और सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।


संगठन विस्तार और नई नियुक्तियां


बैठक के दौरान संगठन का विस्तार करते हुए ओमवीर यादव एवं रणपाल अवाना द्वारा नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई।
लोकेश चौहान – चेयरमैन
गौरव मेहरोत्रा – वित्त सलाहकार
के. पी. चौहान – महासचिव
डॉ. प्रदीप चौहान, सुनैना सिंह, मनीष श्रीवास्तव – उपाध्यक्ष
अनूप चतुर्वेदी, विक्रम यादव, संतोष त्रिपाठी, बाबू प्रधान – सचिव

सेना के अध्यक्ष अविनाश सिंह ने कहा कि युवा क्रांति सेना केवल एक संगठन नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन का संकल्प है। आने वाले दो वर्षों में हम दिव्यांग सशक्तिकरण, खेल, युवा जागरूकता और नशा मुक्ति जैसे विषयों पर ठोस और प्रभावी कार्य करेंगे।इस अवसर पर दीपक शंखधर, मुंदर पहलवान, प्रेरित, दीक्षांत आदि मौजूद थे।