सर्दी-कोहरे का कहर, डीएम गौतमबुद्धनगर का आदेश—1 जनवरी तक स्कूल बंद।

:- घना कोहरा और कड़ाके की ठंड, जिले के सभी स्कूलों में 4 दिन का अवकाश

न्यूज़ डायरी,नोएडा।


जिले में लगातार पड़ रही कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे को देखते हुए जिला-प्रशासन ने एहतियातन बड़ा निर्णय लिया है। गौतमबुद्धनगर जनपद में नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी बोर्ड के स्कूलों को 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। यह आदेश बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) राहुल पवार ने जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर के निर्देश पर रविवार देर शाम जारी किया।।


प्रशासन के अनुसार, सुबह और देर शाम के समय घना कोहरा छाए रहने से दृश्यता बेहद कम हो गई है, जिससे स्कूली बच्चों के आवागमन में खतरा बढ़ गया है। वहीं कड़ाके की ठंड के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका को भी देखते हुए यह फैसला लिया गया है। छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जिला-प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से अवकाश घोषित किया है।


गौरतलब है कि इससे पहले बढ़ते प्रदूषण के कारण जिला-प्रशासन द्वारा जिले के सभी स्कूलों में हाइब्रिड मोड में कक्षाएं संचालित करने के आदेश जारी किए गए थे। हालांकि, 27 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती और 28 दिसंबर को रविवार का अवकाश होने के कारण स्कूल लगातार दो दिन बंद रहे। इसके बाद 29 दिसंबर से स्कूल दोबारा खुलने थे, लेकिन मौसम की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला-प्रशासन ने अवकाश की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया।


बीएसए राहुल पवार ने स्पष्ट किया कि यह आदेश जिले के सभी बोर्ड—सरकारी, सहायता प्राप्त एवं निजी—के नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक के स्कूलों पर समान रूप से लागू होगा। आदेश का उल्लंघन करने वाले स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।