नव वर्ष से पहले थाना फेस-1 पुलिस का बड़ा एक्शन, एनसीआर में स्नैचिंग करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार।

✍️ योगेश राणा

न्यूज़ डायरी,नोएडा।

नव वर्ष से पूर्व अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए थाना फेस-1 पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नोएडा समेत पूरे एनसीआर में स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में लूटे गए मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनकी बाजार कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है।


गिरफ्तार किए गए बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि वे पुलिस से बचने के लिए चोरी की मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करते थे। वारदात के बाद स्नैच किए गए मोबाइल फोन को वे राहगीरों को बेहद सस्ते दामों पर बेच दिया करते थे, जिससे पहचान और ट्रैकिंग से बचा जा सके।


डीपीसी नोएडा ने बताया किस स्ट्रैटेजी से करते थे शहर में अपराध!


डीपीसी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों की तलाश पुलिस को काफी समय से थी। इनकी पहचान ध्रुव, रवि और सागर के रूप में हुई है। तीनों ही बदमाश मूल रूप से अलीगढ़ जिले के निवासी हैं और लंबे समय से नोएडा व आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय थे।
डीपीसी के अनुसार बदमाशों के कब्जे से बरामद मोटरसाइकिल गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी। चोरी की मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करने का मुख्य उद्देश्य पुलिस को गुमराह करना था, ताकि सही अपराधियों तक पुलिस की पहुंच न हो सके। इसके अलावा, किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए आरोपी अपने पास धारदार चाकू भी रखते थे।


थाना फेस-1 क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी


पुलिस ने तीनों बदमाशों को थाना फेस-1 क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इन बदमाशों ने अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दिया है और इनके नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं।