✍️ योगेश राणा
न्यूज़ डायरी, नोएडा।
नोएडा के सेक्टर-50 स्थित मेघदूतम पार्क (Meghdootam Park) में आज शाम देशभक्ति और संगीत का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। भारतीय नौसेना के विश्व-प्रसिद्ध आर्केस्ट्रा बैंड द्वारा शाम 4:00 बजे से एक शानदार संगीत प्रस्तुति दी जाएगी। यह कार्यक्रम सभी संगीत प्रेमियों और देशभक्त नागरिकों के लिए एक विशेष अवसर है, जहां वे भारतीय सेना की इस प्रतिष्ठित बैंड टीम के सुरों के साथ देशभक्ति की भावना को महसूस कर सकेंगे।
यह आयोजन नोएडा वासियों के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण और दुर्लभ माना जा रहा है, क्योंकि भारतीय नौसेना का यह आर्केस्ट्रा बैंड पूरे वर्ष में केवल 10 चुनिंदा स्थानों पर ही अपनी प्रस्तुति देता है। ऐसे में नोएडा का इस सूची में शामिल होना शहर के लिए सम्मान की बात है। कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों के साथ-साथ लोकप्रिय धुनों की प्रस्तुति भी की जाएगी, जो दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ने का काम करेगी।
कार्यक्रम का आयोजन मेघदूतम पार्क, सेक्टर-50, नोएडा में किया जा रहा है, जिसमें नोएडा प्राधिकरण सहयोगी की भूमिका निभा रहा है। आयोजकों ने शहरवासियों से अपील की है कि वे समय पर पहुंचकर इस भव्य सांस्कृतिक संध्या का हिस्सा बनें और भारतीय नौसेना के आर्केस्ट्रा बैंड का उत्साहवर्धन करें। यह कार्यक्रम न केवल मनोरंजन का माध्यम होगा, बल्कि युवाओं में देशभक्ति और सेना के प्रति सम्मान की भावना को भी मजबूत करेगा।
कार्यक्रम का विवरण:
आज शाम 4:00 बजे से मेघदूतम पार्क,सेक्टर 50, नोएडा में यह कार्यक्रम होगा और इस में नोएडा प्राधिकरण सहयोगी के रूप में सम्मिलित होंगा।