सड़क सुरक्षा माह 2026: गौतमबुद्धनगर में यातायात पुलिस का बड़ा अभियान, 6619 ई-चालान, 21 वाहन सीज।

न्यूज़ डायरी टुडे,गौतमबुद्धनगर।


सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत गौतमबुद्धनगर यातायात पुलिस ने 11 जनवरी 2026 को जिले भर में एक व्यापक और सघन अभियान चलाया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई, वहीं आम नागरिकों और विशेष रूप से ऑटो, टेंपो व ई-रिक्शा चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया।
अभियान के दौरान कुल 6619 ई-चालान किए गए, जिनमें 2934 मैनुअल चालान और 3685 चालान आईएसटीएमएस (ISTMS) कैमरों के माध्यम से किए गए। नियमों की गंभीर अवहेलना करने पर 21 वाहनों को सीज करने की कार्रवाई भी की गई।


यातायात पुलिस की इस कार्रवाई में बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर विशेष सख्ती देखने को मिली। अकेले बिना हेलमेट के 2530 चालान किए गए। वहीं, ओवर स्पीड के 398 चालान काटे गए। इसके अलावा हूटर/सायरन का अवैध प्रयोग करने पर 17 वाहनों के चालान किए गए।


इस अभियान के तहत सेक्टर-62 स्थित मॉडल टाउन गोलचक्कर पर ऑटो, टेंपो और ई-रिक्शा चालकों के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। चालकों को “सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा” के नारे के साथ यातायात नियमों की जानकारी दी गई और सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व को समझाया गया।


डीसीपी ट्रैफिक प्रवीन रंजन ने बताया कि यह पूरी कार्रवाई पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के निर्देश पर की गई है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और लोगों में यातायात नियमों के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करने के उद्देश्य से ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे।