नूपुर शर्मा पर सुप्रीम कोर्ट के तेवर तल्ख
नूपुर सहित दिल्ली पुलिस को भी फटकार,टीवी चैनल को भी पड़ी डांट
नई दिल्ली:- भारतीय जनता पार्टी की निष्कासित पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाते हुए उन्हें देश भर में हो रही हिंसक घटनाओं के लिए ज़िम्मेदार बताया।यही नहीं इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस सहित उस टीवी चैनल को भी डांट लगाई,जिस पर डिबेट में नूपुर ने विवादित बयान दिया था।
दरअसल शुक्रवार को नूपुर की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि नूपुर शर्मा को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला ने कहा कि ने कहा कि उदयपुर की घटना के लिए भी नूपुर शर्मा का बयान ही जिम्मेदार है। ज्ञात हो कि मंगलवार को उदयपुर में नूपुर के समर्थन में पोस्ट के चलते दो मुस्लिम कट्टरपंथियों ने हिंदू दर्जी कन्हैयालाल का सिर कलम कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को कहा कि, आपकी वजह से देश का पूरा माहौल बिगड़ा है और आपने माफी मांगने में काफी देर कर दी। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने सभी एफआईआर को दिल्ली ट्रांसफर करने की बात कही थी।
देश में जो हो रहा,उसके लिए आप ज़िम्मेदार:
सुनवाई के दौरान जब नूपुर की तरफ से कहा गया कि उनकी जान को खतरा है तो कोर्ट ने कहा कि आपको खतरा है या आप देश के लिए खतरा बन गई हैं? इसके बाद कोर्ट ने उदयपुर घटना के लिए नूपुर को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि आपने जिस तरह से भावनाओं को भड़काया है, देश में जो हो रहा है, उसके लिए अकेले आप जिम्मेदार हैं।
टीवी पर माँगनी थी माफी:
इस दौरान नूपुर के वकील ने दलील दी कि उनके क्लाइंट ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांग ली और उसे वापस ले लिया था। इसपर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आपको टीवी पर जाकर देश से माफी मांगनी चाहिए थी। कोर्ट ने कहा कि नूपुर शर्मा के चलते देश की स्थिति बिगड़ी हुई है। आपने देर से माफी मांगी, वह भी शर्त के साथ कि अगर किसी की भावना आहत हुई हो तो बयान वापस लेती हूं।
ये बयान बहुत व्यथित करने वाले हैं और इनसे अहंकार की बू आती है। इस प्रकार के बयान देने से उनका क्या मतलब है? इन बयानों के कारण देश में दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हुईं। ये लोग धार्मिक नहीं हैं।
दिल्ली पुलिस को भी पड़ी डांट:

सुप्रीम कोर्ट की वेकेशन बेंच ने शुक्रवार को नूपुर के साथ-साथ दिल्ली पुलिस को भी कड़ी फटकार लगाई। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर नूपुर के खिलाफ़ पहली एफआईआर दिल्ली में दर्ज हुई थी, तो उस पर क्या कार्रवाई हुई? वहां तो शायद नूपुर शर्मा के लिए रेड कार्पेट बिछा रखी थी।
टीवी चैनल को भी लताड़ा:

सुप्रीम कोर्ट ने उस टीवी चैनल को भी फटकार लगाई, जिसकी डिबेट में नूपुर शर्मा ने विवादित बयान दिया था। कोर्ट ने पूछा कि अगर चैनल के एंकर ने भड़काने का काम किया तो उसके खिलाफ केस क्यों दर्ज नहीं किया जाना चाहिए?