जून में भी बम्पर जीएसटी कलेक्शन


वसूले गए 1.44 लाख करोड़ रुपये


नई दिल्ली:- जून महीने में जीएसटी कलेक्शन 1,44,616 करोड़ रुपये रहा है। ये कलेक्शन अप्रैल माह के 1,67,540 करोड़ रुपये जीएसटी कलेक्शन के बाद जून का ये जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा दूसरा सबसे अधिक है। बीते वर्ष 2021 के जून महीने के मुकाबले जीएसटी कलेक्शन में 56 फीसदी का उछाल है। आंकड़ों के अनुसार कुल कलेक्शन में सीजीएसटी 25,306 करोड़ रुपये रहा तो एसजीएसटी 32,406 करोड़ रुपये रहा है। आईजीएसटी कलेक्शन 75,887 करोड़ रुपये रहा, जिसमें 40,102 करोड़ रुपये आयातित सामानों से आया है। सेस कलेक्शन 11,018 करोड़ रुपये रहा है।

इस वित्त वर्ष में आया उछाल:

बता दें कि 2022-23 वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानि अप्रैल से जून के बीच औसत जीएसटी कलेक्शन 1.51 लाख करोड़ रहा। जबकि 2021-22 की पहली तिमाही में जीएसटी कलेक्शन औसतन 1.10 लाख करोड़ रुपया रहा था। यानि पिछले वर्ष की पहली तिमाही के मुकाबले मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जीएसटी कलेक्शन 37 फीसदी बढ़ा है। जानकारों की माने तो आर्थिक गतिविधि में तेजी, जीएसटी चोरी रोकने के लिए उठाये गए कदम खासतौर से फर्जी बिल बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के चलते जीएसटी कलेक्शन बढ़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *