मुख्तार अब्बास नकवी का केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा तो क्या अब नई भूमिका की तैयारी


नई दिल्ली:- भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। नकवी भारत सरकार में अल्पसंख्यक मामलों से जुड़े मंत्रालय को देख रहे थे। नकवी के साथ जेडीयू कोटे से मंत्री रहे आरसीपी सिंह ने भी इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की बैठक में आज ही मुख्तार अब्बास नकवी और आरसीपी सिंह की तारीफ भी की थी। बता दें कि गुरुवार को दोनों ही नेताओं का कार्यकाल भी समाप्त हो रहा था।

इस्तीफे और तारीफ के कॉम्बो से शुरू हुए नए कयास:


कार्यकाल समाप्त होने से एक दिन पूर्व ही नकवी का इस्तीफा और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उनकी तारीफ को लोगों को सीधे पच पाना मुश्किल हो रही है। सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा तेज हो चली है कि भाजपा नकवी को आने वाले समय में कोई बड़ी जिम्मेदारी देने वाली है। अटकलों में तो इसे उपराष्ट्रपति चुनाव से लेकर भी जोड़ा जा रहा है। इतना ही नहीं सियासी पंडितों द्वारा कैबिनेट की बैठक के बाद नकवी की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात को भी इसी दिशा में खासी अहम मुलाकात बताया जा रहा है।


अगस्त में है उपराष्ट्रपति का चुनाव:


बता दें कि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है। उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 19 जुलाई है। उपराष्ट्रपति पद के लिए 6 अगस्त को चुनाव होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, पूर्व केंद्रीय मंत्री नजमा हेपतुल्ला और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह भी इस दौड़ में शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *