:- अब 6 महीने बाद लगवा सकते हैं प्रिकॉशन डोज
नई दिल्ली :- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए कोविड 19 की प्रिकॉशन डोज के अंतर को 9 महीने से घटाकर 6 महीने कर दिया है। बता दें कि एनटीएजीआई की स्थायी तकनीकी उप-समिति (एसटीएससी) ने पहले कोविड 19 टीकों की दूसरी और एहतियाती खुराक के बीच के अंतर को कम करने की सिफारिश की थी। बताया जा रहा है कि नई व्यवस्था की सुविधा के लिए कोविन प्रणाली में इस तरह के बदलाव किए गए हैं। जिसके बाद अब 10-59 साल के लाभार्थियों को प्राइवेट सीवीसी नें दूसरी खुराक लगने के 6 महीने या 26 सप्ताह पूरे होने के बाद बूस्टर डोज दी जाएगी। वहीं 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के लाभार्थियों के साथ-साथ स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों (एचसीडब्ल्यू) और फ्रंट लाइन वर्कर्स (एफएलडब्ल्यू) के लिए, सरकारी सीवीसी में दूसरी खुराक लगने के 6 महीने या 26 सप्ताह पूरे होने के बाद बूस्टर डोज दी जाएगी।