CAT – COMMON ADMISSION TEST 2022
प्रमुख बिंदु
AUG 3, 2022, Wednesday – CAT 2022 Registration Starts at 10:00 AM (IST)
SEP 14, 2022, Wednesday – CAT 2022 Registration Ends at 5:00 PM (IST)
OCT 27, 2022, Thursday – CAT 2022 Admit Card Download Begins at 05:00 PM (IST)
NOV 27, 2022, Sunday – CAT 2022 TEST DAY
क्या है कैट ?
कैट अर्थात कॉमन एडमिशन टेस्ट। प्रत्येक वर्ष लाखों छात्र इस परीक्षा में शामिल होते हैं। यह परीक्षा भारतीय प्रबंधन संस्थान (आई.आई.एम.) द्वारा आयोजित की जाती है। कैट के द्वारा छात्र व्यवसाय प्रशासन कार्यक्रम अथवा मैनेजमेंट की पढ़ाई करते हैं और इस क्षेत्र में अपना कॅरियर बनाते हैं। इस परीक्षा के लिए अधिकतम उम्र सीमा निर्धारित नहीं होती है।
कैट योग्यता (CAT Eligibility)
कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री पास होना जरूरी है या मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष शैक्षिक योग्यता जरूरी है। जनरल और ओबीसी गैर क्रीमी लेयर के कैंडिडेट्स के लिए कम से कम 50 फीसदी के साथ बैचलर डिग्री पास होना जरूरी है। आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स का कम से कम 45 फीसदी के साथ बैचलर पास होना जरूरी है।
कैट परीक्षा का स्वरुप (CAT Exam Pattern)
कैट परीक्षा का आयोजन 27 नवंबर 2022 रविवार को 3 शिफ्टों में किया जायेग। परीक्षा पूर्ण करने के लिए २ घंटे का समय निर्धारित होता है। परीक्षा के मूलतः 3 भाग होते है।
- क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (Quantitative Ability) – 28 अंक,
- वर्बल एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (Verbal Ability and Reading Comprehension) – 44 अंक,
- डाटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (Data Interpretation and Logical Reasoning) – 28 अंक