हत्या के बाद गाड़ी में कटा सिर लेकर घूम रहा था भाजपाई
आगरा:- आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र के अर्सेना इलाके में उस वक़्त एक सनसनीखेज वारदात सामने आई,जब पुलिस ने गश्त के दौरान एक संदिग्ध कार को रोक कर उसकी तलाशी ली। कार में कटा हुआ सिर देख पुलिस के भी होश उड़ गए। हालांकि कार सवार ने अपने आप को भाजपा नेता बता रौब दिखाने की कोशिश की,लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
घटनाक्रम शुक्रवार सुबह तड़के का है। बताया जा रहा है कि सिकंदरा थाना क्षेत्र के अरसेना गांव के जंगल में सिकंदरा पुलिस गश्त कर रही थी। तभी एक कार के पास दो युवकों को खड़े देखा। जिसमें दोनों युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। तलाशी के दौरान पुलिस ने पाया कि कार की पिछली सीट पर एक युवक का सिर रखा हुआ था। यह देख पुलिस के होश उड़ गए और टिंकू भार्गव और उसके भतीजे को मौके से दबोच लिया।
जानकारी में सामने आया कि मृतक लोहामंडी थाना क्षेत्र के तरकारी गली का रहने वाला चांदी व्यापारी नवीन वर्मा है। टिंकू ने पहले गोली मारकर नवीन की हत्या कर दी और फिर सिर को धड़ से अलग कर दिया।

पुलिस ने हत्यारोपी टिंकू भार्गव को हिरासत में ले लिया है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस ने बताया:
सीओ हरी पर्वत एएसपी सत्यनारायण ने बताया कि पकड़े गए युवक ने अपना नाम टिंकू भार्गव बताया। वह बेलनगंज का रहने वाला। उसके साथ भतीजा भी था। हत्या लोहामंडी के तरकारी वाली गली निवासी नवीन वर्मा की हुई। वह चांदी व्यापारी थे। टिंकू की नवीन से दोस्ती थी। उसके घर पर भी आना जाना था। बृहस्पतिवार रात को उसने नवीन को बहाने से अपने पास बुलाया। उसे गाड़ी में लेकर गए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि गाड़ी में कनपटी पर गोली मारकर नवीन की हत्या कर दी। पूछताछ में टिंकू ने बताया कि नवीन की हत्या के बाद वह गांव अरसेना में शव को ठिकाने लगाने आया। इस दौरान उसका भतीजा भी मौजूद था। कार रोकने के बाद शव नीचे उतारा और चाकू से गला काट दिया। पहचान छिपाने के लिए शव से कपड़े भी उतार दिए। इसके बाद कार में सिर को पॉलिथीन में लपेट कर रख लिया था।

सीओ ने बताया कि आरोपी टिंकू और उसका भतीजा कटे हुए सिर को ले जाने वाले ही थी कि तभी पुलिस पहुंच गई और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपी टिंकू खुद को पहले बीजेपी नेता बता रहा था, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई। वह कार्यकर्ता ही है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने पुलिस की सतर्कता पर इनाम की घोषणा भी की है।