22 November 2022 Daily Horoscope : पढ़िए। आज का पंचांग और 12 राशियों का राशिफल।

वैदिक पंचांग

दिनांक 22 नवम्बर 2022दिन मंगलवार
विक्रम संवत 2079 (गुजरात-2078)शक संवत 1944
अयन दक्षिणायनऋतु शरद ऋतु
मास मार्गशीर्ष (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार मार्गशीर्ष)पक्ष कृष्ण पक्ष
तिथि त्रयोदशी 08:49 तक तत्पश्चात चतुर्दशीनक्षत्र स्वाती 23:12 तक तत्पश्चात विशाखा
योग सौभाग्य 18:38 तक तत्पश्चात शोभनकरण वणिज 08:49 तक तत्पश्चात भद्रा 19:55 तक तत्पश्चात शकुनि
अयन सूर्य दक्षिणायनराहुकाल 14:33 से 15:53 तक
सूर्योदय 06:31सूर्यास्त 17:14


NEWS DIARY TODAY – DAILY HOROSCOPE

आज का राशिफल


जन्मदिन विशेष
NEWS DIARY TODAY WISHES YOU HAPPY BIRTHDAY!!!

मूलांक 4 में जन्म लेने वाले लोग खुलकर अपना जीवन जीना चाहते हैं. इनकी कोशिश रहती है कि इनके साथ साथ दूसरा भी खुश रहे. मूलांक 4 में जन्म लेने वाले बेहद चतुर और कुशल कूटनीतिज्ञ होते हैं. ये बहुत आसानी से हालात को अपने पक्ष में करने के माहिर होते हैं. इसी कारण इन्हें हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त हो जाती है. ये अपने काम से दूसरों को प्रभावित कर लेते है. इनके अंदर घमंड की भावना भी होती है.इनको अपने कैरियर में बहुत उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. स्वभाव से ये लोग बहुत ईमानदार और विश्वसनीय होते हैं. अपने वादे के पक्के होते हैं. यह लोग कठिन परिस्थितियों का भी बड़ी कुशलता से मुकाबला करते हैं.

शुभ दिनांक : 4,13,22,31शुभ अंक : 1,2,4,6,8
शुभ माह : 2,4,6,8,12शुभ वर्ष : 2029, 2036, 2039 2045
ईष्टदेव : भगवान शिव बटुक भैरवशुभ रंग : सफेद क्रीम पीला
BIRTHDAY SPECIAL – NEWS DIARY TODAY

कैसा रहेगा यह वर्ष
मूलांक 4 वालों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आएगा। इस साल आपको कई नए अवसर मिलेंगे जिनसे आपको शुभ परिणाम प्राप्त होगा। कार्यस्थल पर आपको आपकी मेहनत के लिए सराहा जाएगा। नौकरी में पदोन्नति और आय बढ़ने के योग हैं। जो जातक किसी व्यवसाय से जुड़े हैं वे इस साल कुछ नई रणनीतियां तैयार करेंगे जिनसे उन्हें व्यापार में लाभ होगा। आर्थिक दृष्टिकोण से यह वर्ष आपके लिए सामान्य रहेगा। साल की शुरुआत में आर्थिक लाभ के योग हैं लेकिन खर्चे भी अधिक होंगे। वर्ष की तीसरी तिमाही तक निवेश करने के लिए समय अनुकूल है।