Desk report :- इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो पश्चिम बंगाल का बताया जा रहा है। वीडियो देखने पर मालूम होता है कि जो व्यक्ति वीडियो में भोक रहा है। दरअसल वह अपने राशन कार्ड में Dutta की जगह kutta शब्द लिखे जाने से नाराज दिखाई पड़ रहा है।
क्या है पूरा मामला
पश्चिम बंगाल से एक वीडियो सामने आया है जिसमें की व्यक्ति कार में बैठे अधिकारी के सामने कुत्ते की तरह भूख रहा है साथ ही वह अधिकारी को कुछ कागज भी दिखा रहा है यहां हम आपको बता दें कि वह व्यक्ति अपने राशन कार्ड में उसके नाम मे Dutta की जगह kutta शब्द लिखने से नाराज है और वह अधिकारी को वीडियो में भोंक कर दिखा रहा है