250 places declared dengue hotspots in Delhi : दिल्ली में 250 जगहों को घोषित किया डेंगू का हॉटस्पॉट

एमसीडी ने बनाया रोकथाम के प्लान

नई दिल्ली: दिल्ली एमसीडी ने राजधानी की 250 लोकेशंस को डेंगू का हॉटस्पॉट घोषित किया है। इन स्थानों पर मच्छरों के प्रजनन की उच्च दर पायी गई है। इन स्थानों पर डेंगू की रोकथाम के लिए और मामले और न बढ़ने पाएं इस उद्देश्य से कई एहतियाती कदम भी उठाए गए हैं। एमसीडी के आंकड़ों के अनुसार पिछले हफ्ते में शहर में डेंगू के कुल 638 केसेस दर्ज किए गए हैं। एमसीडी द्वारा चिन्हित इन हॉटस्पॉट इलाकों में डेंगू से रोकथाम के लिए फॉगिंग, अवेयरनेस एक्टीविटीज,लारविसाइड्स का छिड़काव, जल निकासी और जल निकायों की सफाई आदि काम किए जाएंगे। एमसीडी की स्वच्छता टीम घर-घर जाकर जांच करेगी और देखेगी कि कहां वॉटर लॉगिंग है और रुका हुआ पानी है जिससे मच्छरों को प्रजनन के लिए उचित माहौल मिल सकता है।

दिल्ली के हॉटस्पॉट:

एमसीडी ने नरेला जोन – बख्तावरपुर, सन्नोथ गांव, डीटीयू शाहबाद, दौलतपुर; मंगोलपुरी के रोहिणी – बी, ई ब्लॉक, सुल्तानपुरी, अमन विहार, इंदर एन्क्लेव और प्रेम नगर में पी-1 झोपड़ियां; केशवपुरम – अशोक विहार, बी-ब्लॉक डेरावाल नगर, श्री नगर के कुछ हिस्से, ओंकार नगर और अंबेडकर नगर में लेन -3 में जेलर वाला बाग झोपड़ियां; करोल बाग – भील बस्ती बलजीत नगर, पुराना रंजीत नगर, मोतिया खान में एमआईजी / एलआईजी / एचआईजी फ्लैट, पंजाबी बाग में ब्लॉक 16, और पुराने राजिंदर नगर के ब्लॉक 28; दक्षिण क्षेत्र – सेक्टर-8-9 आरके पुरम, गौतम नगर, एनआईएमआर सेक्टर – 8 द्वारका, तिहाड़ जेल स्टाफ क्वार्टर आदि को हॉटस्पॉट घोषित किया है।