नई दिल्ली :- बीएसएनएल कंपनी ने पिछले कुछ दिनों में प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए बड़े और महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, इसके साथ ही BSNL 4G सर्विस पूरे देश में लॉन्च करने की तैयारी में है, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अनुमान है कि अगले महीने यानी अगस्त 2024 में BSNL पूरे देश में 4G लॉन्च कर सकती है. अभी कुछ दिन पहले ही प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों जैसे Airtel,jio और Vi मैं अपने रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी कर दी जिससे कि कई यूजर्स ने अपना नंबर बीएसएनल में पोर्ट करना भी शुरू कर दिया है. भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने यूजर्स को लुभाने के लिए 150 दिन वाली वैलिडिटी का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 397 मे निकला है। इस रिचार्ज में यूजर्स को शुरू के 30 दिन के लिए 2GB पर डे और 100 SMS व ऑल इंडिया वॉयस कॉल दी जा रही है। हालांकि अगले 120 दिन तक यूजर्स के नंबर पर इनकमिंग कॉल आती रहेगी, यदि यूजर्स चाहे तो BSNL का टॉप अप रिचार्ज करा कर कॉलिंग डाटा और SMS का लाभ भी ले सकते हैं.