दिल्ली सिविक सेंटर की इमारत से लगाई छलांग
नई दिल्ली:नई दिल्ली के स्थित सिविक सेंटर इमारत की 28वीं मंजिल से कूदकर आयकर विभाग के एक कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली। युवक की उम्र करीब 40 साल थी। इस घटना के करीब 50 मिनट बाद तक उसका शव घटनास्थल पर ही पड़ा रहा। मृतक की पहचान देवेश के रूप में हुई है। वह आयकर विभाग में डाटा ऑपरेटर का काम करता था। घटना इतनी विदीर्ण थी कि ऊंचाई से गिरने की वजह से युवक के चिथड़े उड़ गए थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को भी आयकर विभाग की बिल्डिंग मे कामकाज चल रहा था। आयकर विभाग की ओर से सात राज्यों में छापेमारी की खबरों को लेकर विभाग चर्चा में था। इसी बीच रामलीला मैदान के ठीक सामने स्थित सिविक सेंटर में मौजूद आयकर विभाग की बिल्डिंग से कुछ नीचे गिरने की तेज आवाज सुनाई दी। मौके पर पहुंचे लोगों ने वहां देखा कि ई 2 ब्लॉक की लाइब्रेरी के सामने एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। इस सूचना पर दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।