पूर्वी दिल्ली।
21 से ज्यादा आपराधिक मामलों में शामिल कुख्यात बदमाश को शाहदरा जिला की गीता कॉलोनी थाना पुलिस की टीम ने रानी गार्डन इलाके से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से चोरी की स्कूटी और एक चाकू बरामद हुआ है।
शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीणा ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान रानी गार्डन निवासी दीपक और प्रीति के तौर पर हुई है। डीसीपी ने बताया कि गांधीनगर थाना में तैनात एएसआई अनूप और कांस्टेबल दीपक रानी गार्डन इलाके में पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे। इस दौरान उन्हें कई मामले में शामिल कुख्यात बदमाश के काली मंदिर के पास आने की सूचना मिली । सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे। आरोपी को पकड़कर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक चाकू बरामद हुआ , स्कूटी की जांच की गई तो स्कूटी चोरी की निकली, इसके बाद आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी से दो मामले का खुलासा हुआ है।उसके खिलाफ 21 आपराधिक मामले दर्ज है ।यही नहीं वह गीता कॉलोनी थाने का घोषित अपराधी भी है।