✍️ योगेश राणा।
:- शराब पार्टी के दौरान विवाद बना मौत की वजह, आरोपी महिला गिरफ्तार दूतावास को दी गई सूचना
न्यूज़ डायरी, नोएडा।
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क क्षेत्र में रविवार 4 जनवरी 2026 को एक सनसनीखेज हत्या की वारदात सामने आई है। यहां एक भारतीय महिला ने अपने दक्षिण कोरियाई लिव-इन पार्टनर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान डक ही यू (Duck Hee Yuh) के रूप में हुई है, जो दक्षिण कोरिया का नागरिक था और नोएडा स्थित एक मोबाइल कंपनी में ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत था। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।
क्या थी हत्या की असली वजह
पुलिस के अनुसार, डक ही यू और आरोपी महिला पिछले करीब दो वर्षों से नोएडा के सेक्टर-150 स्थित एटीएस पायस हाइडवे सोसाइटी में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। शनिवार रात दोनों ने शराब पार्टी की थी, इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर महिला ने युवक के सीने पर चाकू से वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक खून से लथपथ हो गया।
बताया जा रहा है कि वारदात के बाद आरोपी महिला स्वयं ही युवक को इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा के जिम्स (GIMS) अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से सूचना मिलने पर नॉलेज पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान लुन्जेयाना पमाई (Lunjeana Pamai) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से मणिपुर की रहने वाली है।
डेड बॉडी (Dead body) को पोस्टमार्टम के लिए भेजा!
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।चूंकि मृतक विदेशी नागरिक था, इसलिए मामले की जानकारी दक्षिण कोरियाई दूतावास को भी दे दी गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के सटीक कारणों और घटनाक्रम की पूरी तस्वीर साफ हो सकेगी। फिलहाल आरोपी महिला से पूछताछ जारी है।