मनोज तिवारी ने केजरीवाल को बताया महाझूठा
नई दिल्ली: दिल्ली में इन दिनों आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच जबरदस्त जंग जारी है। एक तरफ भाजपा शराब नीति में घोटाले के आरोप पर मुखर है तो आप ने भाजपा पर अपने विधायको को खरीदने की कोशिश का आरोप लगा ऑपरेशन लोटस को मुद्दा बना रखा है। अब इसी ऑपरेशन लोटस पर भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर सवाल उठाते हुए उपराज्यपाल से जांच की मांग की है। दिल्ली के सभी भाजपा सांसदों ने एलजी को पत्र लिखकर आप नेताओं के नार्को टेस्ट और फोरेंसिक जांच की मांग की है। बुधवार को एक प्रेस वार्ता कर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि हम दिल्ली के सातों सांसद दिल्ली के प्रश्न उठा रहे है। तिवारी ने अरविंद केजरीवाल को महाठग और महाझूठा बताते हुए कहा कि केजरीवाल गैंग यहां की जनता को घोटालो को लेकर जवाब नहीं दे रही है। मनोज तिवारी ने कहा कि हम सभी दिल्ली के सांसदों ने शराब घोटाले पर केजरीवाल से बार-बार सवाल किए, लेकिन उसका जवाब देने के बजाय उनकी सरकार के कई चुनिंदा लोगों ने झूठे आरोप लगाए जो सबके लिए आश्चर्य का विषय बना हुआ है। अरविंद केजरीवाल के स्टेटमेंट लगातार बदल रहे है। हम इन प्रश्नों को गंभीरता से लिया है। हम सभी ने एलजी को चिट्ठी लिखी है, कि ऐसे घिनौने बयान को केजरीवाल सरकार ने पब्लिक डोमेन में कहा गया है, ये भारतीय जनता पार्टी पर खरीदने का आरोप लगा रहे है।जो कि सरासर झूठ है। इस सब आरोपों की जांच फॅारेंसिक होने चाहिए , जो इन्होंने बीजेपी पर लगाएं है। जिनको जिनको कॅाल आया है, उनकी जांच होनी चाहिए, ताकि दूध का दूध और शराब का शराब हो। ये लोग शराब घोटाले को लेकर हमेशा अटेंशन बदलते गए। उन्होंने कहा कि इस मामले की फॉरेंसिक जांच होनी चाहिए और मनीष सिसोदिया वह फोन नंबर बताएं जिस पर उन्हें फोन आया था। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल गैंग पहले कहती है कि ये शराब का बहुत अच्छा रेवेन्यू मॉडल है। जब जांच शुरू होती है तो वापस ले लेते हैं। जब जांच में सीबीआई आगे बढ़ती है तो कहते हैं कि ये एलजी दोषी हैं। फिर बोलते हैं कि मनीष सिसोदिया को खरीदने की बात हो रही है।
वहीं प्रवेश वर्मा ने कहा कि ध्यान भटकाने में थोड़ा बहुत सफल भी हुए हैं। ये ऐसे लोग हैं जो खुद को थप्पड़ मारते हैं और फिर रोते हैं कि मुझे थप्पड़ किसने मारा। ये झूठ इस तरह का बोलते हैं कि उसमें 19-20 का अंतर नहीं होता, 0 और हजार का होता है। हमें बहुत दुख हुआ है कि दिल्ली के विधायकों को किसी ने खरीदने की कोशिश की। जब तक दोषियों को जेल के पीछे नहीं डाला जाएगा हमें चैन नहीं आएगा। यदि उन्हें किसी ने खरीदने की कोशिश की तो हम उसे माफ नहीं करेंगे। हम उनका सहयोग करेंगे कि दोषियों को पकड़ना चाहिए। दिल्ली पुलिस को सीसीटीवी, फोन की जांच करनी चाहिए। नार्को टेस्ट भी होना चाहिए।
प्रेस वार्ता में रमेश बिधूड़ी ने कहा कि मनीष सिसोदिया को जिस किसी ने भी घूस देने के लिए फोन किया उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई होनी चाहिए। इतना ही नहीं जिस किसी ने भी फोन करने के लिए बोला उसके खिलाफ भी मामला दर्ज होना चाहिए।
आप ने भी जांच की मांग:

वहीं बीजेपी द्वारा एलजी से जांच की मांग के सवाल पर आप विधायक आतिशी ने कहा कि हम तो कह रहे हैं दिल्ली में नहीं पूरे देश की देशव्यापी जांच होनी चाहिए। महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा,मध्यप्रदेश इन सब राज्यों के लिए देशव्यापी जांच होनी चाहिए। ये जांच एक राज्य के एलजी द्वारा नहीं होनी चाहिए बल्कि देशव्यापी होनी चहिए। आतिशी ने आरोप लगाया कि बीजेपी अबतक 277 विधायक ऑपेरशन लोटस खरीद चुकी है। भाजपा ने 6300 करोड़ का खर्चा किया है। ईडी द्वारा इन पैसों की जांच होनी चाहिए। भारत के लोकतंत्र को रूलिंग पार्टी बीजेपी से खतरा हो रहा है. बीजेपी जब किसी राज्य में चुनाव हार जाती है किसी और पार्टी की सरकार बन जाती है तो वहां बीजेपी का ऑपेरशन शुरू हो जाता है।