योगी सरकार का बड़ा फैसला : सीएम सचिव को सौंपी गई यमुना अथॉरिटी और नोएडा एयरपोर्ट की कमान।

CM योगी का भरोसा, राकेश सिंह को सौंपी दोहरी जिम्मेदारी


नोएडा। उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ा प्रशासनिक फैसला लेते हुए वर्ष 2009 बैच के आईएएस अधिकारी राकेश कुमार सिंह को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) का नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। इसके साथ ही उन्हें नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पूर्व सीईओ अरुणवीर सिंह का सेवा विस्तार खत्म

वर्तमान सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह का कार्यकाल 7 बार के सेवा विस्तार के बाद अब समाप्त हो गया है। वर्ष 2020 में उन्हें पहली बार सेवा विस्तार मिला था, जिसे बार-बार बढ़ाया गया। उनके कार्यकाल में जेवर एयरपोर्ट परियोजना और किसानों से जुड़े मामलों में सराहनीय प्रगति हुई। माना जा रहा था कि एयरपोर्ट के उद्घाटन और फिल्म सिटी शिलान्यास तक उन्हें एक और सेवा विस्तार मिल सकता है, लेकिन सरकार ने इस बार नई नियुक्ति का निर्णय लिया।


राकेश सिंह का प्रशासनिक अनुभव

राकेश कुमार सिंह एक ईमानदार और सुलझे हुए प्रशासनिक अधिकारी माने जाते हैं। वह वर्तमान में मुख्यमंत्री कार्यालय के सचिव पद पर कार्यरत थे। इससे पहले वह गाजियाबाद, कानपुर और मुरादाबाद जैसे प्रमुख जिलों में जिलाधिकारी रह चुके हैं। और खास बात यह है कि वर्ष 2015-16 में वह यीडा में एसीईओ पद पर भी कार्य कर चुके हैं, जिससे उन्हें इस संस्था की कार्यप्रणाली की अच्छी समझ है। यहां हम आपको बता दें कि वर्ष 1994 में उनका चयन पीसीएस अधिकारी के रूप में हुआ था।

अब चुनौती: अधूरे विकास प्रोजेक्ट्स को समय पर पूरा करना

राकेश कुमार सिंह के समक्ष यीडा क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्यों को समयबद्ध पूरा करने की जिम्मेदारी होगी। जिसमें प्रमुख है नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का संचालन शीघ्र शुरू होने जा रहा है। इंटरनेशनल फिल्म सिटी का भी जल्द शिलान्यास प्रस्तावित है। ईएमसी और सेमीकंडक्टर यूनिट्स को जमीन आवंटन की प्रक्रिया प्रगति पर है। सेक्टरों का आंतरिक विकास, भूमि अधिग्रहण और नए औद्योगिक शहर के निर्माण की प्रक्रिया तेज करनी होगी।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से शिक्षा, वित्त में MBA की डिग्री

राकेश कुमार सिंह आईएएस अपनी ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं। उनका जन्म 22 सितंबर 1965 को बहराइच, अयोध्या (पूर्व में फैजाबाद के नाम से जाना जाता था) शहर में हुआ था। वर्ष 2023 तक, वह 58 वर्ष के हो चुके हैं। क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना उनके शौक हैं।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से शिक्षा, वित्त में MBA की डिग्री

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से राजनीति, मध्यकालीन इतिहास और दर्शनशास्त्र में बी.ए. किया और उसी विश्वविद्यालय से राजनीति में एम.ए. किया, उसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय वित्तीय प्रबंधन संस्थान फरीदाबाद (एमडी यूनिवर्सिटी रोहतक) से वित्त में एम.बी.ए. किया ।

सूत्रों के अनुसार, राकेश कुमार सिंह सोमवार को यमुना प्राधिकरण कार्यालय पहुंचकर चार्ज ग्रहण कर सकते हैं!