विपिन मल्हन–सेठ पैनल की मजबूत शुरुआत, संकेत साफ!
न्यूज़ डायरी,नोएडा।
नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोसिएशन (एनईए) के प्रस्तावित चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। दिनांक 17 जनवरी 2026 को होने वाले एनईए चुनाव में भाग लेने के लिए विपिन कुमार मल्हन एवं वी.के. सेठ पैनल के उम्मीदवारों ने आज, 03 जनवरी 2026 को एनईए कार्यालय से कुल 175 नामांकन फार्म खरीदे। बड़ी संख्या में नामांकन फार्मों की खरीद से चुनावी माहौल और अधिक सक्रिय हो गया है।
नामांकन प्रक्रिया के दौरान संगठन के सदस्यों में खासा उत्साह देखने को मिला। एनईए कार्यालय में दिनभर चहल-पहल बनी रही और विभिन्न औद्योगिक इकाइयों से जुड़े सदस्य प्रक्रिया में भाग लेने पहुंचे। चुनाव अधिकारी योगेश आनंद, राकेश कत्याल, प्रदीप मेहता एवं सुभाष सिंघल की उपस्थिति में नामांकन फार्मों की बिक्री शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराई गई।
एनईए के अध्यक्ष विपिन मल्हन ने न्यूज़ डायरी टुडे से बातचीत में बताया कि आज उनके पैनल द्वारा कुल 175 नामांकन फार्म खरीदे गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि फिलहाल किसी अन्य पैनल या प्रत्याशी द्वारा कोई भी नामांकन फार्म नहीं लिया गया है। बड़ी संख्या में फार्मों की खरीद को उन्होंने संगठन के भीतर मजबूत समर्थन का संकेत बताया।
एनईए चुनाव को लेकर औद्योगिक क्षेत्र में हलचल और चर्चाएं लगातार तेज होती जा रही हैं। संगठन के भीतर नेतृत्व को लेकर मंथन जारी है और सदस्य अपने-अपने मुद्दों व प्राथमिकताओं के साथ चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं।