✍️योगेश राणा
न्यूज़ डायरी,नोएडा।
क्रिसमस पर्व और नववर्ष के जश्न को देखते हुए शराब और बीयर पीने वालों को सरकार की ओर से बड़ी राहत दी गई है। आबकारी विभाग ने विशेष अवसरों पर शराब की दुकानों के खुलने का समय बढ़ा दिया है। अब क्रिसमस के मौके पर दो दिन और नए साल की विदाई पर दो दिन तक शराब और बीयर की दुकानें रात 11 बजे तक खुली रहेंगी।
अब तक जिले में शराब की दुकानों के बंद होने का निर्धारित समय रात 10 बजे तक था, लेकिन त्योहारों और नए साल के जश्न को ध्यान में रखते हुए समय सीमा में एक घंटे की बढ़ोतरी की गई है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश के आबकारी आयुक्त डॉ. आदर्श सिंह की ओर से आधिकारिक पत्र जारी किया गया है, जिसके बाद जिले में यह आदेश लागू कर दिया गया है।
नोएडा के जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि लोगों की बढ़ती मांग और त्योहारों के दौरान होने वाली बिक्री को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इससे न केवल शराब उपभोक्ताओं को सुविधा मिलेगी, बल्कि सरकार के राजस्व में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है।
गौरतलब है कि नए साल के स्वागत को लेकर शहर में घरों से लेकर होटल, क्लब और रेस्टोरेंट में तैयारियां जोरों पर हैं। जगह-जगह पार्टियों का आयोजन किया जाता है, जहां बड़ी संख्या में लोग अपने दोस्तों और परिजनों के साथ जश्न मनाते हैं। ऐसे में शराब की मांग भी अचानक बढ़ जाती है।
आबकारी विभाग के अनुसार, इन खास मौकों पर शराब की बिक्री से विभाग को बड़े स्तर पर मुनाफा होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए दो-दो दिन के लिए दुकानें देर तक खोलने की अनुमति दी गई है। इसे शराब के शौकीनों के लिए “दोहरा तोहफा” माना जा रहा है।