✍️ योगेश राणा
:- डीएम मेधा रूपम ने जारी किए निर्देश, जर्जर भवनों में छात्रों को बैठाने पर सख्त रोक
न्यूज़ डायरी,नोएडा।
जिले में पिछले कई दिनों से जारी भारी बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। मंगलवार को भी दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही, जिससे कई इलाकों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई। इस स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए बुधवार, 3 सितंबर को जिले के सभी स्कूलों (कक्षा 12वीं तक) को बंद रखने का आदेश जारी किया है। जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देश पर बीएसए नोएडा राहुल पवार ने यह आदेश पारित किया। प्रशासन का कहना है कि लगातार हो रही वर्षा के कारण सड़कों की स्थिति खराब हो गई है और ऐसे में बच्चों का स्कूल आना-जाना जोखिमपूर्ण हो सकता है।
जर्जर भवन में ना बैठे कोई भी बच्चा : डीएम मेधा रुपम
डीएम मेधा रूपम ने शिक्षा विभाग और सभी स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिए हैं कि किसी भी परिस्थिति में छात्रों को जर्जर भवनों में न बैठाया जाए। यदि किसी स्कूल का भवन जर्जर अवस्था में है, तो उसकी सूचना तुरंत संबंधित अधिकारी को दी जाए ताकि आवश्यक कार्रवाई समय रहते की जा सके। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और स्कूल प्रशासन को पूरी तरह जिम्मेदारी निभानी होगी। प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे बच्चों को अनावश्यक रूप से बाहर न भेजें और खराब मौसम को देखते हुए सावधानी बरतें। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है, जिससे आम लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या के चलते लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है, वहीं प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है।