- नोएडा मीडिया क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के स्वागत समारोह में बोले मंत्री
- पत्रकार समाज का आईना होते हैं : डॉ. महेश शर्मा
नोएडा। सेक्टर-29 स्थित नोएडा मीडिया क्लब में शनिवार को एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नोएडा मीडिया क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर, गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा, नोएडा विधायक पंकज सिंह और दादरी विधायक तेजपाल नागर सहित शहर के वरिष्ठ पत्रकार और मीडियाकर्मी मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने पत्रकारों की भूमिका को समाज में अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा, “हर वर्ग के लिए आयोग है, लेकिन पत्रकारों के लिए नहीं। अब वक्त आ गया है कि पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए भी पत्रकार आयोग का गठन किया जाए।”राजभर ने अपने संघर्षपूर्ण दिनों को याद करते हुए पत्रकारों के बीच कहा कि पत्रकार ही अपनी कलम से किसी को सांसद या विधायक बना सकते हैं। उन्होंने कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी और क्लब के विकास के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

मीडिया है समाज का दर्पण : डॉ. महेश शर्मा
गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि नई कार्यकारिणी देश और समाज हित में कार्य करेगी। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि नोएडा मीडिया क्लब स्थानीय पत्रकारों के उत्थान और सुरक्षा के लिए निर्णायक भूमिका निभाएगा।
नोएडा मीडिया पर देश की निगाहें : विधायक पंकज सिंह
नोएडा विधायक पंकज सिंह ने कहा कि देशभर की निगाहें नोएडा की मीडिया पर टिकी रहती हैं। उन्होंने कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि क्लब पत्रकारों के हितों के साथ-साथ समाज की सेवा में भी योगदान देता रहे।
पत्रकारिता में निष्पक्षता और निडरता हो प्राथमिकता : तेजपाल नागर
दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने पत्रकारों से आह्वान किया कि वे निष्पक्ष और निडर होकर पत्रकारिता करें। उन्होंने मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए कहा कि पत्रकारों की भूमिका सदैव जवाबदेही और सत्यनिष्ठा से परिपूर्ण होनी चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में कार्यकारिणी सदस्यों और वरिष्ठ पत्रकारों ने जनप्रतिनिधियों को पुष्पगुच्छ और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। क्लब के अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने मंच से आश्वासन दिया कि नोएडा मीडिया क्लब आने वाले समय में पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाएगा। साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधियों से पत्रकारों की समस्याओं के समाधान और सुरक्षा में सहयोग की अपील की।
मुख्य रूप से मौजूद रहे
कार्यक्रम में महासचिव जयप्रकाश सिंह, सचिव जगदीश शर्मा, कोषाध्यक्ष मनोज वत्स सहित नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी प्रमुख पत्रकार और मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।