जब हम दुनिया से जाएं तो जग रोए और हम हंसें: केजरीवाल

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में हैप्पीनेस उत्सव के समापन समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री

नई दिल्ली:- दिल्ली के सरकारी स्कूलों में चल रहे हैप्पीनेस उत्सव का शुक्रवार को भव्य समापन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में अन्य मंत्रियों सहित पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम सुनते हैं कि ध्यान से ऊर्जा निकलती है। हमें खुशी है कि दिल्ली के स्कूलों में 18 लाख बच्चे मेडिटेशन से दिन की शुरुआत करते हैं। आज अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका भूटान और यूएस से भी लोग हैप्पीनेस क्लास देखने आ रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी भी हैप्पीनेस कलास में थोड़ी देर के लिए आई थी। आज दिल्ली ने यह जिम्मेदारी ली है, कल देश और दुनिया भी यह जिम्मेदारी लेगा कि हम समाज को अच्छे इंसान दें। केजरीवाल ने कहा कि ऐसा होना चाहिए कि जब हम दुनिया से जाएं तो दुनिया रोए और हम हंसे। आज बच्चों के ऊपर बहुत प्रेशर है, कंपटीशन बहुत है, हैप्पीनेस और एंटरप्रेन्योरशिप कोर्स से एकेडमिक प्रेसर बहुत कम हो जाता है। 13 साल की आठवीं में पढ़ने वाली उपेक्षा के पिता प्लंबर है, ऐसे बैक ग्राउंड के बच्चे हैप्पीनेस कलास में आते हैं। आज जगह-जगह बच्चे आत्महत्या करते हैं, शुक्र है दिल्ली में ऐसा नहीं हो रहा है।

शिक्षा के लिए किया शिद्दत से काम:सिसोदिया

फाइल फ़ोटो

वहीं दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में 7 साल से सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में एजुकेशन का बजट 25 फीसदी रखा गया है, लेकिन बात सिर्फ बजट की नहीं है, शिक्षा के लिए काम शिद्दत से किया है। मकड़ी वाले स्कूल की पहचान अब अब शानदार बन गए हैं। गरीबों के बच्चे अब नीट और जेईई में जाने लगे हैं। उन्होंने कहा कि एजुकेशन के क्षेत्र में हमारा काम तभी सफल होगा, जब बच्चे अच्छे इंसान बनेंगे। हमने इसे लेकर देश विदेश में काफी अध्ययन किया। फिर हमें समझ आया कि वेद उपनिषद हमारे पास हैं, धर्म मानवता का हमने संदेश दिया, गांधी हमारे हैं। हमने पहला कदम यह उठाया कि हम शिक्षा यह गांरटी दें कि हम अच्छा इंसान बनाएंगे। हमने बच्चों की उनके माता-पिता, दोस्तों से बातचीत को हैप्पीनेस क्लास का आधार बनाया। 

ड्रम बजाते दिखे केजरीवाल:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का शुक्रवार को अनूठा अंदाज देखने को मिला। दरअसल दिल्ली में आयोजित हैप्पीनेस उत्सव के समापन समारोह में शिरकत करने पहुंचे केजरीवाल ड्रम बजाते नजर आए। उनका ये अंदाज पहली बार ही देखने को मिला है। ड्रम बजाते अरविंद केजरीवाल हैप्पीनेस उत्सव के रंग में रंगे नजर आए। समारोह में शामिल हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने यहां जमकर ड्रम बजाया । इस दौरान उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे। हैप्पीनेस उत्सव के समापन समारोह में पंजाब के शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल ने भी हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *