Noida News : नोएडा पुलिस ने किया मोबाइल फोन व वाहन चोरी करने वाले गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार।

:- 13 चोरी/स्नैच किए गए मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद

न्यूज़ डायरी,नोएडा।

थाना सेक्टर-39 पुलिस ने मोबाइल फोन और वाहन चोरी करने वाले तीन शातिर बदमाशों को दबोचकर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से 13 चोरी/स्नैच किए गए एंड्रॉयड मोबाइल फोन और एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई है, जिसका इस्तेमाल वे वारदातों में करते थे।

नोएडा पुलिस ने 10 अगस्त 2025 को स्टेलर ग्रीन पार्क के पीछे, सेक्टर-43 से मोबाइल और वाहन चोरी करने वाले तीन आरोपियों – आशू कन्नोजिया (19), शिवा उर्फ राजू उर्फ गौतम (24) और अभिषेक (23) – को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 13 चोरी/स्नैच किए गए विभिन्न कंपनियों के एंड्रॉयड मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई। पुलिस के अनुसार, आरोपी बाइक पर सुनसान रास्तों पर लोगों से मोबाइल झपटते और बस स्टैंड जैसी भीड़-भाड़ वाली जगहों से चोरी करते थे, फिर चोरी का माल दिल्ली के चोर बाजार में बेचकर पैसे आपस में बांटते और नशे की पूर्ति करते थे। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा संख्या 395/2025, धारा 305(ए), 317(2) और 317(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।