भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल सरकार पर दागे सवाल
नई दिल्ली:-कथित शराब घोटाले को लेकर दिल्ली सरकार और भारतीय जनता पार्टी के बीच की नूराकुश्ती अभी जारी ही थी कि सोमवार को भाजपा ने केजरीवाल सरकार पर शिक्षा घोटाले का भी आरोप लगा डाला। भाजपा का आरोप है कि टेंडर में गाइलाइन का पालन नहीं किया गया और 2400 क्लासरुम की जगह 7180 से ज्यादा क्लासरुम दिखा दिए गए।
सोमवार को बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी के घोषणापत्र में नई दिल्ली में 500 नए स्कूल बनवाने का वादा किया गया था। लेकिन पूर्व से तय योजना के मुताबिक नए स्कूल नहीं बने, पूर्व नियोजित तरीके से उन्होंने पीडब्ल्यूडी से रिपोर्ट मांगी। अरविंद केजरीवाल के कहने पर पेश की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि अतिरिक्त क्लासरूम बनेंगे और नए स्कूल नहीं बनेंगे। भाटिया का आरोप है कि निर्माण में आए खर्च को 50-90 फीसदी तक बढ़ा कर बतलाया गया है। सीपीडब्ल्यूडी के नियमों की अनदेखी की गई, ताकि मुनाफे को देखते हुए चुनिंदा लोगों को कॉन्ट्रैक्ट दिया जा सके। सीवीसी की जांच रिपोर्ट काफी गंभीर है जो इस घोटाले को दिखाती है। यह रिपोर्ट ढाई साल पहले दिल्ली सरकार के विजिलेंस सचिव को भेजा गया था। गौरव भाटिया ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली सरकार का शिक्षा मॉडल एक ‘उगाही मॉडल’ है, लोग आम आदमी पार्टी (आप) को सबक सिखाएंगे।
टॉयलेट निर्माण भी घोटाले के आरोप:
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने स्कूलों में बनाए गए टॉयलेट को भी कमरों में गिनती कर पेमेंट करवा दी। जबकि उसमें भी झूठ बोला कि कुल 6133 टॉयलेट बनाए गए हैं, लेकिन जांच के बाद उनकी संख्या सिर्फ 4027 निकली। आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल कितनी भी कोशिश कर लें,लेकिन अब जनता के सामने केजरीवाल और उनके साथियों के घोटालों को उजागर करने से भाजपा को कोई नहीं रोक पाएगा।