नोएडा :- सैक्टर-33 स्थित नोएडा हाट में आयोजित नॉर्थ-ईस्ट फैसटिवल के चौथेे दिन सोमवार को यहां खरीददारों का सैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान लोगों ने यहां जमकर खरीददारी की। आसाम के सीतलपट्टी के बने बैग एवं पर्स लोगों को खूब पसंद आये। वहीं मणिपुर की हाथी मिर्ची, कटोरे, प्लैटस आदि, मिजोरम के बेंम्बू के सामान, बास्केट, हस्त निर्मित कपडे व खिलौने, नागालैंड की नागा शॉल, आभूषण, लैदर आदि के सामान, त्रिपुरा के हस्त निर्मित सामान, फर्निचर, सिल्वर ज्वैलरी आदि ने लोगों को खासा आकर्षित किया। ज्ञात हो कि यह आयोजन भारत सरकार के मंत्रालयों डोनर मंत्रालय, मिनिस्ट्री ऑफ टैक्स्टाइल के डेवलेपमेंट कमिश्नर हैंडिक्राफ्ट तथा नेशनल डिजाइन सेंटर एवं नार्थ ईस्ट स्टेट गार्वमेंट डिपार्टमेंट के पारटिसिपेशन सहयोग से किया जा रहा है। इसके साथ ही यहां फैस्टिवल के दौरान नार्थ ईस्ट के परंपरागत खानपान की झलक भी देखने को मिलेगी नोएडा हॉट में आठों प्रदेशों के खाने के स्टाल भी लगाए जाएंगे। जहां खार्जी, मोमो, ऑमिटा र्खार, जैडोह, केली चना, पंच फॉरन तरकारी, चाखवी तथा थुकपा का स्वाद भी लोग ले सकेंगे। इसके साथ प्रतिदिन सांसकृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। आयोजन के चौथेे दिन लोगों ने यहां जमकर खरीदारी की तथा मेले का लुत्फ उठाया। यहां घर की सजावट के आकर्षक सामान लोगों को खासे पसंद आ रहे हैं।
17 दिन तक चलेगा नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल
26 अगस्त से शुरू हुए 17 दिनों तक चलने वाले फैस्टिवल में लोग सुबह 11 बजे से रात 08 बजे तक खरीददारी कर सकेंगे। इसके साथ ही नोएडा हाट में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत वृक्षारोपण भी किया गया। एचडीएफसी बैंक तथा यूविरिन एनजीओ के तत्वावधान में यहां हजारों छायादार तथा फलदार वृक्षां का रोपण किया गया।