Nupur Sharma controversy : सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वालों पर दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन

:- नफरती टिप्‍पणी विवाद के बीच दिल्‍ली पुलिस ने दर्ज कीं दो एफआईआर

:- नुपुर, नवीन जिंदल सहित 32 नाम

नई दिल्ली :- सोशल मीडिया पर पैगंबर टिप्‍पणी विवाद के बीच दिल्ली पुलिस ने सख्‍ती दिखाते हुए नफरत फैलाने वाले कई लोगों के खिलाफ स्वतः संज्ञान लेते हुए केस दर्ज किया है। जिन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है कि उननमें बीजेपी की सस्‍पेंड की गईं प्रवक्‍ता नुपुर शर्मा, बीजेपी की मीडिया इकाई के निष्कासित प्रमुख नवीन कुमार जिंदल, पीस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शादाब चौहान सहित कई लोगों के नाम शामिल हैं। हरिद्वार अभद्र भाषा मामले में जमानत पर बाहर यति नरसिंहानंद का नाम भी इसमें शामिल है। 

दिल्ली पुलिस की ओर से जिन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, उनमें ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी का नाम भी शामिल है।

दिल्ली पुलिस द्वारा स्‍वत: संज्ञान लेते हुए दर्ज की गई f.i.r.

पुलिस का आरोप है कि अलग-अलग धर्मों के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की गई है। साथ ही गलत तरीके से माहौल खराब करने और सामाजिक सद्भावना बिगाड़ने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट भी डाले गए। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दोनों एफआईआर उसने स्‍वत: संज्ञान लेते हुए दर्ज की है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि नुपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद सोशल मीडिया एनालाइसिस किया गया,  जिसकी लिस्ट बनाई गई। नुपुर के बयान से पहले और बाद में जो भी ट्वीट हुए। सोशल मीडिया पर विवादित बयान आये उनकी पड़ताल करने के बाद पुलिस ने खुद दोनो एफआईआर दर्ज की है। दिल्ली पुलिस की ओर से जो दूसरी एफआईआर दर्ज की है, इसमें नवीन जिंदल, ओवैसी सहित 32 नाम हैं। ट्वीट कर दी जानकारी

 दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि हमने सार्वजनिक शांति भंग करने और लोगों को विभाजनकारी तर्ज पर भड़काने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सोशल मीडिया विश्लेषण के आधार पर उपयुक्त धाराओं के तहत 2 प्राथमिकी दर्ज की हैं. जिसमें से एक नूपुर शर्मा से संबंधित है। जिनके खिलाफ केस दर्ज हुए हैं उनमें पत्रकार सबा नकवी, हिंदू महासभा की पदाधिकारी पूजा शकुन पांडे, राजस्थान के मौलाना मुफ्ती नदीम, अब्दुर रहमान, अनिल कुमार मीणा और गुलजार अंसारी के नाम भी है।

एफआईआर में हैं ये नाम

 1.शादाब चौहान 2. सबा नकवी 3. हाफिजुल हसन अंसारी 4. बिहार लाल यादव 5. इलियास शरफुद्दीन 6. मौलाना मुफ्ती नदीम 7. अब्दुर रहमान 8. आर विक्रमन, 9. नगमा शेख 10. डॉ मोहम्मद कलीम तुर्क 11. अतीतुर रहमान खान 12. शुजा अहमद 13. विनीता शर्मा 14. इम्तियाज अहमद 15. असदुद्दीन ओवैसी 16. कुमार दिवाशंकर 17. दानिश कुरैशी 18. यति नरसिंहनाद 19. स्वामी जीतेंद्रानंद 20. लक्ष्मण दास 21. अनिल कुमार मीणा 22. काशिफ 23. मोहम्मद साजिद शाहीन 24 क्यू सेंसी 25. गुलज़ार अंसारी 26. सैफ अद-दीन  27. मौलाना सरफराज़ी 28. पूजा शकुन पाण्डेय 29. पूजा प्रियंवदा 30. मीनाक्षी चौधरी 31. मसूद फ़याज़ हाशमी 

यहां हम आपको बता दें कि पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा नेताओं नुपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल द्वारा की गई टिप्पणी पर विवाद अब भी जारी है। कई देशों ने विवादास्पद टिप्पणी को लेकर भारत के खिलाफ आधिकारिक विरोध दर्ज कराया है। वहीं भाजपा ने राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा को निलंबित कर दिया गया, जबकि पार्टी की दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को निष्कासित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *