यातायात नियम
आओ पब्लिक यातायात में
हम भी कुछ सहयोग करें
जिम्मेदार नागरिक बनकर
नियमों का उपभोग करें
वाहन को पार्किंग में रखें
सड़क पर ना अवरोध करें
नियत लेन में चलेगा वाहन
ऐसा कुछ प्रयोग करें
ओवरटेक से विरत रहें हम
दुर्घटना से गतिरोध करें
नो एंट्री का ध्यान भी रखें
अपना चालन निर्बाध करें
सीट बेल्ट और हेलमेट का
हमेशा हम उपयोग करें
जरूरत पर ही हॉर्न बजाएं
ध्वनि प्रदूषण ना शोर करें
गति पर रहे सदा नियंत्रण
वांछित गति निर्विरोध चुनें
अपनी लेन में चले चलें
सुखद यात्रा का संयोग करें
ट्रैफिक सिग्नल का हो पालन
उल्लंघन का विरोध करें
करे सतर्क चेतावनी संकेत
मंगल यात्रा का अनुरोध करें
मोबाइल पर बात नहीं हो
एकाग्रता का सदुपयोग करें
नशे में गाड़ी नहीं चलाएं
ना ही सड़कों पर उत्पात करें
आओ पब्लिक यातायात में
हम भी कुछ सहयोग करें
महेन्द्र जोशी
से. नि. एएलसी
नोएडा