गौतमबुद्धनगर में यातायात व्यवस्था पर सख्त हुईं पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह

:- डीसीपी को नोटिस, एसीपी निलंबित, 12 यातायात कर्मियों पर गिरी गाज

नोएडा | गौतमबुद्धनगर जिले में लगातार बिगड़ती यातायात व्यवस्था और बार-बार लगने वाले जाम की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने पूर्व में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे, लेकिन उनके आदेशों की अनदेखी और लापरवाही के चलते शनिवार को हुई समीक्षा बैठक में कई खामियां सामने आईं। इसके बाद कार्रवाई करते हुए डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया, वहीं एसीपी ट्रैफिक पवन कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने पूर्व में डीसीपी और एसीपी ट्रैफिक को यह निर्देश दिए थे कि यातायात जाम व अतिक्रमण जैसी समस्याओं से निपटने के लिए कार्ययोजना तैयार की जाए। साथ ही डायवर्जन प्लान बनाया जाए और अधीनस्थों की ड्यूटियां लिखित रूप से निर्धारित की जाएं। लेकिन इन निर्देशों का प्रभावी पालन न होने से नोएडा समेत जिले के अन्य क्षेत्रों में बार-बार जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

शनिवार को हुई समीक्षा बैठक में सामने आया कि यातायात व्यवस्था बेहद लचर है। कई प्रमुख चौराहों और सड़कों पर अतिक्रमण व ट्रैफिक की अव्यवस्था जस की तस बनी हुई है। पुलिस आयुक्त ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह से जवाब तलब किया है।

एसीपी निलंबित, 12 कर्मियों पर कार्रवाई

यातायात व्यवस्था में लापरवाही के लिए एसीपी ट्रैफिक पवन कुमार को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर (टीआई), दो ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर (टीएसआई) सहित कुल 12 ट्रैफिक कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की गई है। इनमें एक मुख्य आरक्षी और चार आरक्षियों को अर्दली रूम में दंडित किया गया है।

पुलिस आयुक्त का कड़ा संदेश

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि यातायात व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर की जनता को निर्बाध और सुरक्षित यातायात व्यवस्था प्रदान करना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है, और इसमें कोताही बरतने वालों पर आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।