कर्तव्य परायणता के लिए सिपाही सौरभ ने गंवाई अपनी जान,अंतिम सांस तक करता रहा संघर्ष।

:- अंतिम सांस तक किया संघर्ष, सिर में गोली लगने से शहीदी


नोएडा/गाजियाबाद। पुलिस सेवा में कर्तव्य निष्ठा और वीरता का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत करते हुए नोएडा पुलिस के सिपाही सौरभ कुमार ने अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दे दिया। देर रात थाना फेस-3 की पुलिस टीम एक वांछित बदमाश को पकड़ने के लिए गाजियाबाद के नहाल गांव में दबिश देने गई थी। इस दौरान बदमाश के साथियों और स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम पर अचानक जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में सिपाही सौरभ के सिर में गोली लगने से मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।

वांछित बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पहुंची थी टीम

नोएडा फेस-3 थाना क्षेत्र की पुलिस टीम एक हिस्ट्रीशीटर और चोरी के मामलों में वांछित बदमाश कादिर को पकड़ने के लिए गाजियाबाद के ग्रामीण क्षेत्र नहाल गांव में गई थी। इस टीम में एक सब इंस्पेक्टर सहित कुल छह पुलिसकर्मी शामिल थे। दबिश के दौरान पुलिस ने कादिर को गिरफ्तार कर लिया और नोएडा ले जाने की तैयारी कर रही थी, तभी अचानक बदमाश के साथियों और गांव के कुछ लोगों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया।

इस हमले में पुलिस टीम के कई सदस्य घायल हो गए, लेकिन सबसे अधिक गंभीर चोट सिपाही सौरभ को लगी। हमलावरों द्वारा चलाई गई गोली सौरभ के सिर में लगी, जिससे मौके पर ही उनकी शहादत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है।

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने दी श्रद्धांजलि

गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सिपाही सौरभ की वीरता और कर्तव्यपरायणता को नमन किया। उन्होंने कहा कि सौरभ ने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अतुलनीय साहस दिखाया और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दे दिया।इस वीरता के लिए पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर द्वारा अपने वेतन से ₹1,00,000/- की धनराशि तथा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में नियुक्त समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा अपने वेतन से एक दिन के वेतन की अनुग्रह धनराशि आरक्षी स्व0 सौरभ कुमार के परिजनों को आर्थिक सहायता स्वरूप, प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया है।

घटना का वीडियो हुआ वायरल

घटना के तुरंत बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक सिपाही खून से लथपथ जमीन पर पड़ा दिखाई दे रहा है और अन्य पुलिसकर्मी आसपास मौजूद हैं। यह दृश्य हर किसी को झकझोर देने वाला है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए गाजियाबाद पुलिस द्वारा नहाल गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं, पुलिस हमलावरों की पहचान कर रही है और सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रही है।