Earthquake in Japan : जापान में भूकंप के तेज झटके,रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.3, सुनामी का अलर्ट

जापान में टोक्यो के पास भूकंप के तेज झटके

सुनामी का भी अलर्ट जारी

भारत के लद्दाख में भी 5.2 तीव्रता वाले भूकंप के झटके

नई दिल्ली :- जापान की राजधानी टोक्यो में बुधवार को भूकंप 7.3 तीव्रता वाले तेज झटके महसूस किए गए।  नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, आज रात लगभग 8.06 बजे जापान के टोक्यो से 297 किमी उत्तर पूर्व में 7.3 तीव्रता का भूकंप आया। इतनी तेज तीव्रता वाले भूकंप के बाद पूर्वोत्तर तट के कुछ हिस्सों के लिए सुनामी की चेतावनी दी गई। वहीं जापान के अलावा भारत में लद्दाख में भी करीब 5.2 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए।

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप जापान के फुकुशिमा क्षेत्र के तट पर 60 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था और स्थानीय समयानुसार रात 11:36pm पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए इसके तुरंत बाद पूर्वोत्तर तट के कुछ हिस्सों के लिए एक मीटर की सुनामी लहरों के लिए चेतावनी जारी की गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस भूकंप से अब तक कोई जान माल के नुकसान की खबर नहीं है। मगर शहर की बिजली आपूर्ति बाधित हुई है जिससे कई लाख घरों में बिजली नहीं है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *