Udaipur case : कन्हैयालाल के परिवार के लिए शुरू हुई क्राउड फंडिंग


:- कपिल मिश्रा का दावा-70 लाख रुपए जमा हुए

:- एक फ़िल्म मेकर ने 11 लाख का वादा


नई दिल्ली :- उदयपुर में दो मुस्लिम युवकों द्वारा एक दर्जी की निर्मम हत्या किए जाने की घटना के बाद मृतक कन्हैयालाल के परिवार की मदद के लिए भी हाथ आगे आने लगे हैं। कन्हैयालाल के परिवार की मदद के लिए भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने फंड जुटाने के लिए क्राउड फंडिंग की मुहिम शुरू की है।


ट्वीट कर बताई 70 लाख की बात


कपिल मिश्रा ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ‘लगभग 70 लाख रुपये हो चुके हैं। पूरे देश और दुनिया से हिन्दू समाज कन्हैया जी के परिवार के साथ हैं। हम कन्हैया जी की पत्नी, बच्चों, परिवार को ना कमजोर पड़ने देंगे, ना अकेला। हिन्दू एकता हमारा संकल्प हैं।’ बता दें कि इससे पहले कपिल ने कहा था कि वह लोगों की सहायता से कन्हैयालाल के परिवार को एक करोड़ रुपये की मदद करेंगे।

फ़िल्म मेकर ने किया 11 लाख की मदद का ऐलान


कपिल मिश्रा की इस मुहिम में बड़ी संख्या में लोग जुड़ रहे हैं। लोग लगातार सोशल मीडिया पर क्राउंड फंडिंग के लिंक को भी शेयर कर रहे हैं। इसी कड़ी में दूसरी ओर फिल्ममेकर मनीष मुंद्रा ने भी कन्हैयालाल की पत्नी को 11 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।

संकल्प मार्च हुआ रद्द,अब होगी जनजागरण यात्रा


इससे पहले भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री और दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता ताजिंदर पाल सिंह बग्गा और कपिल मिश्रा ने उदयपुर की घटना के विरोध में बुधवार शाम 5 बजे राजधानी दिल्ली में संकल्प मार्च का आयोजन रखा था। हालांकि बाद में इसे रद्द कर दिया गया। इसे लेकर कपिल मिश्रा ने कहा, ‘दिल्ली पुलिस से प्राप्त पत्र और बातचीत के आधार पर आज का कार्यक्रम स्थगित किया जा रहा है। हम कानून व्यवस्था के लिए चुनौती नहीं खड़ी करना चाहते, हमारी प्राथमिकता कन्हैयालाल के परिवार को मदद देना है।’ मिश्रा ने कहा कि जनजागरण के कार्यक्रम की घोषणा गुरुवार को की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *